Hardik Pandya Step Brother Arrested : आईपीएल 2024 सीजन के बीच हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस की टीम को जहां लगातार तीन हार के बाद पहली बार जीत दिलाई. वहीं अब उनके सौतेले भाई वैभव पंड्या को मुंबई पुलिस ने 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले गिरफ्तार कर लिया है. वैभव पर आरोप है कि हार्दिक-क्रुणाल के साथ बिजनेस पार्टनरशिप के दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये का हेर-फेर किया है.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के मुताबिक़ 37 साल के हार्दिक के सौतेले भाई वैभव पर एक पार्टनरशिप के फर्म से लगभग 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जिससे हार्दिक और उनके सगे भाई क्रुणाल को आर्थिक नुकसान सहना पड़ा है. इस पार्टनरशिप में पैसों की हेरा-फेरी के दौरान शर्तों और नियमों का उल्लंघन पाया गया है.
तीन साल पहले क्या हुआ था ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ तीन साल पहले तीन लोगों ने मिलकर कई शर्तों के साथ पॉलीमर बिजनेस स्थापित किया था. इसमें क्रिकेटर भाइयों ने 40 प्रतिशत का इन्वेस्टमेंट किया था और वैभव को 20 प्रतिशत योगदान देकर बिजनेस को मैनेज करना था. इस तरह मुनाफा भी इन्हीं शेयर्स के मुताबिक़ बंटना था. लेकिन वैभव ने इसी बिजनेस में बिना बताए एक और फर्म बनाई, जिससे साझेदारी के दौरान हुए समझौते का उल्लंघन हुआ.
पंड्या को इसलिए मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
अब नई फर्म खोलने का नतीजा ये रहा कि पार्टनरशिप में मुनाफा घट गया और करीब तीन करोड़ का नुकसान हुआ. इसके साथ ही वैभव ने दबे पांव अपना मुनाफा 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 33.3 प्रतिशत कर डाला. जिससे हार्दिक और उनके सगे भाई क्रुणाल को काफी नुकसान हुआ. मुंबई पुलिस ने इन्हीं कार्यों के संबंध में धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी तक पंड्या भाईयों ने कोई भी सार्वजनिक बयान नहीं दिया और दोनों भाई आईपीएल 2024 सीजन में व्यस्त हैं. जिसमें हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का मैच 11 अप्रैल को ही आरसीबी के खिलाफ है जबकि क्रुणाल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ व्यस्त हैं.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: संजू सैमसन को राजस्थान की पहली हार के बाद बड़ा झटका, गुजरात के खिलाफ इस गलती की मिली सजा