Hardik Pandya Step Brother Arrested : आईपीएल 2024 सीजन के बीच हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस की टीम को जहां लगातार तीन हार के बाद पहली बार जीत दिलाई. वहीं अब उनके सौतेले भाई वैभव पंड्या को मुंबई पुलिस ने 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले गिरफ्तार कर लिया है. वैभव पर आरोप है कि हार्दिक-क्रुणाल के साथ बिजनेस पार्टनरशिप के दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये का हेर-फेर किया है.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के मुताबिक़ 37 साल के हार्दिक के सौतेले भाई वैभव पर एक पार्टनरशिप के फर्म से लगभग 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जिससे हार्दिक और उनके सगे भाई क्रुणाल को आर्थिक नुकसान सहना पड़ा है. इस पार्टनरशिप में पैसों की हेरा-फेरी के दौरान शर्तों और नियमों का उल्लंघन पाया गया है.
तीन साल पहले क्या हुआ था ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ तीन साल पहले तीन लोगों ने मिलकर कई शर्तों के साथ पॉलीमर बिजनेस स्थापित किया था. इसमें क्रिकेटर भाइयों ने 40 प्रतिशत का इन्वेस्टमेंट किया था और वैभव को 20 प्रतिशत योगदान देकर बिजनेस को मैनेज करना था. इस तरह मुनाफा भी इन्हीं शेयर्स के मुताबिक़ बंटना था. लेकिन वैभव ने इसी बिजनेस में बिना बताए एक और फर्म बनाई, जिससे साझेदारी के दौरान हुए समझौते का उल्लंघन हुआ.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: संजू सैमसन को राजस्थान की पहली हार के बाद बड़ा झटका, गुजरात के खिलाफ इस गलती की मिली सजा