हार्दिक पंड्या के फैसलों से बर्बादी की तरफ मुंबई इंडियंस, पूर्व क्रिकेटर ने कप्तान की सोच पर खड़े किए सवाल, कहा - इतनी गलतियां करेंगे तो...

हार्दिक पंड्या के फैसलों से बर्बादी की तरफ मुंबई इंडियंस, पूर्व क्रिकेटर ने कप्तान की सोच पर खड़े किए सवाल, कहा - इतनी गलतियां करेंगे तो...
आईपीएल 2024 में एक मैच के दौरान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

RR vs MI : राजस्थान रॉयल्स के सामने 9 विकेट से हारी मुंबई इंडियंस

RR vs MI : हार्दिक पंड्या के फैसलों पर वसीम जाफर ने जताई हैरानी

RR vs MI : राजस्थान रॉयल्स के सामने जैसे ही मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर फिर से कई सवाल खड़े हो गए. हार्दिक ने इस मैच में एक दो नहीं बल्कि कई ऐसे फैसले किए. जिसका खामियाजा मुंबई की टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा. हार्दिक के इन्हीं फैसलों पर सवाल उठाते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अब उन्हें लताड़ लगा डाली.

वसीम जाफर ने हार्दिक के फैसलों पर जताई हैरानी

 

मुंबई इंडियंस की हार के बाद वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में बातचीत के दौरान कहा,


जब हार्दिक खुद बल्लेबाजी करने आए तो अपनी जगह टिम डेविड को भेज सकते थे. जब आप शुरू से नहीं आ रहे थे तो फिर अपनी जगह मेरे ख्याल से टिम डेविड को भेजना चाहिए था. आपने खुद 10 गेंदों में 10 रन बनाए और मूमेंटम को वापस नहीं ला सके. इसके बाद गेंदबाजी में जब जोस बटलर और जसप्रीत बुमराह का सामना होना था तो खुद पहला ओवर करने आ गए. जबकि नुवान तुषारा जिन्होंने जोस बटलर को टी20 क्रिकेट में कई बार आउट किया है, और वह शुरू में स्विंग भी कराते हैं. इन दोनों से गेंदबाजी का स्टार्ट करने की बजाए खुद पहला ओवर करने आ गए. ये सारे प्लान मुझे काफी अजीब लगे.


मुंबई की समस्याएं नहीं होंगी कम

 

वहीं राजस्थान रॉयल्स के सामने मुंबई इंडियंस को इस सीजन आठवें मैच में पांचवीं हार मिली. जिसके चलते मुंबई को अब प्लेऑफ में बने रहना है तो हर हाल में बाकी 6 में से 5 मुकाबले जीतने होंगे. ऐसे में मुंबई के प्लेऑफ में जाने के मौको को देखते हुए जाफर ने आगे कहा,

 

देखिये मुंबई के पास मैच विनर खिलाड़ी हैं और इस पर आप शक नहीं कर सकते हैं . लेकिन जिस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं. उससे लगता है कि टीम मुश्किल में चल रही है. अगर आप इतनी गलतियां करेंगे तो कैसे पार पाएंगे. इसलिए मुझे नहीं लगता कि मुंबई की समस्याएं कम होने वाली हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

'अगला गेम हारो, मुस्कुराओ और फिर से बेवकूफी करो...', मुंबई की हार के बाद डेल स्टेन ने हार्दिक पंड्या पर जमकर निकाली भड़ास

RR vs MI : मुंबई इंडियंस की हार के बाद नेहाल वढेरा ने खुद को कोसा, कहा - अगर मैंने वो कैच टपकाया…

RR vs MI : यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक से इतिहास रचने के बाद लिए दो बड़े नाम, कहा - उनकी वजह से मैं…