IPL 2024: 0,0,0, 'किंग्स 11 पंजाब वाला मैक्सवेल आ गया,' बल्ले में लगी जंग तो फैंस ने RCB के बल्लेबाज का जमकर उड़ाया मजाक

IPL 2024: 0,0,0, 'किंग्स 11 पंजाब वाला मैक्सवेल आ गया,' बल्ले में लगी जंग तो फैंस ने RCB के बल्लेबाज का जमकर उड़ाया मजाक
मैच में क्लीन बोल्ड होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल का रिएक्शन

Story Highlights:

IPL 2024: आरसीबी को मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से हरा दिया

IPL 2024: ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर बिना खाता खोले आउट हो गए

मुंबई इंडियंस की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को वानखेड़े के मैदान पर 7 विकेट से हरा दिया. मैच के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने 5 विकेट लिए. वहीं इशान किशन ने 34 गेंद पर 69 रन ठोके और सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर 52 रन बनाए. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 196 रन ठोके. इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 15.3 ओवरों में 3 विकेट गंवा 199 रन ठोक दिए. लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. हम आरसीबी के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की बात कर रहे हैं. मैक्सवेल एक बार फिर बिना खाता खोले आउट हो गए.

 

ग्लेन मैक्सवेल अब तक सभी 6 मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं और सिर्फ 32 रन ही बनाए हैं. मैक्सवेल ने वानखेड़े के मैदान पर ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी. लेकिन इस टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज से कुछ नहीं हो पा रहा है. ऑलराउंडर को लेकर कहा जा रहा था कि ये सीजन इस खिलाड़ी के लिए बेहद बड़ा होने वाला है. लेकिन अब तक मैक्सवेल का जादू नहीं दिखा है.

 

आईपीएल 2024 में मैक्सवेल की पारी की बात करें तो पहले मैच में इस खिलाड़ी ने 0, दूसरे मैच में 3 रन, तीसरे मैच में 28 रन, चौथे मैच में 0 रन, पांचवें मैच में 1 रन और फिर गुरुवार को मुंबई के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए.

 

 

 

 

 

फैंस को आया गुस्सा


बता दें कि मैक्सवेल की फ्लॉप पारी देख फैंस भी बेहद ज्यादा गुस्से में हैं. एक फैन ने मैक्सवेल को ट्रोल करते हुए कहा कि, किंग्स 11 पंजाब वाले मैक्सवेल की वापसी हो चुकी है. वहीं एक और फैन ने कहा कि अगर मैक्सवेल आरसीबी को छोड़ना चाहते हैं और मेग ऑक्शन में जाना चाहते हैं तो और भी तरीके हैं जिससे वो जता सकते हैं.  वहीं एक और फैन ने कहा कि मैकस्वेल ने इस सीजन में कोई हिट नहीं दिया बल्कि सिर्फ मिस किया है.
 

ये भी पढ़ें:

Hardik Pandya को फैंस ने फिर चिढ़ाया, RCB मुकाबले में हुई बूइंग, इस गड़बड़ी पर झेलना पड़ा गुस्सा, देखिए Video

IPL 2024: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस के लिए वो किया जो अब तक कोई नहीं कर पाया

रोहित शर्मा की कप्तानी पर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, कहा- उनके साथ मेरा करियर भी...