IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने जहां वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 2024 सीजन की खिताबी जीत का जश्न मनाया. वहीं अपनी फ्रेंचाइजी के नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में तब्दीली करते हुए उसे बेंगलुरु कर डाला. इतना ही नहीं फ्रेंचाइजी के नाम के साथ आरसीबी ने अपने लोगो में भी बदलाव किया. जिससे उसके अब डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद आईपीएल 2024 सीजन जीतने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आरसीबी के अलावा आईपीएल की और कौन-कौन सी फ्रेंचाइजी नाम बदल चुकी हैं व इससे उनके प्रदर्शन पर क्या असर पड़ा है.
दिल्ली ने बदला नाम
आईपीएल 2008 से लेकर साल 2018 सीजन तक जीएमआर ग्रुप के मालिकाना हक़ वाली दिल्ली की टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स रहा. लेकिन साल 2018 आईपीएल के बाद दिल्ली के मैनेजमेंट ने टीम को नया रूप और उसकी किस्मत बदलने के लिए दिल्ली कैपिटल्स का नाम रखा गया. लेकिन इसके बावजूद दिल्ली की टीम अभी तक आईपीएल ख़िताब पर कब्ज़ा नहीं जमा सकी है और पहली बार साल 2020 के फाइनल में जगह बनाई लेकिन खिताब पर कब्जा नहीं जमा सकी थी.
पंजाब ने भी बदला नाम
दिल्ली के बाद लगातार 13 सीजन तक आईपीएल खिताब नहीं जीतने वाली पंजाब की फ्रेंचाइजी ने भी बड़ा फैसला किया और अपनी टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब से बदलकर पंजाब किंग्स रखा. लेकिन इसके बाद भी फ्रेंचाइजी के प्रदर्शन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा और नाम बदलने के बाद आईपीएल 2021 व आईपीएल 2022 सीजन में पंजाब किंग्स का बेस्ट प्रदर्शन छठवें पायदान पर रहना रहा.
पुणे का नाम बदलने पर बुरा हाल
आईपीएल 2011 के दौरान आईपीएल में सहारा पुणे वॉरियर्स के रूप में नई फ्रेंचाइजी आई. युवराज सिंह की कप्तानी में ये फ्रेंचाइजी पहले साल 9वें पायदान पर रही और उसके बाद अगले साल युवराज सिंह के नहीं होने पर टीम का नाम बदलकर पुणे वारियर्स इंडिया रखा लेकिन इसके बावजूद टीम पर कुछ ख़ास असर नहीं पड़ा और साल 2012 के बाद से ये टीम आईपीएल में विलुप्त हो गई.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: भारत या फिर UAE? जय शाह ने कर दिया कंफर्म, बताया कहां होगा IPL 2024 का सेकेंड हाफ