IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कोच का बड़ा आरोप, कहा- फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को बैक नहीं करती है, RCB की भी यही दिक्कत

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कोच का बड़ा आरोप, कहा- फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को बैक नहीं करती है, RCB की भी यही दिक्कत
रिकी पोंटिंग और ऋषभ पंत

Story Highlights:

IPL 2024: मोहम्मद कैफ ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लेकर अहम खुलासा किया है

IPL 2024: कैफ ने कहा कि दिल्ली की टीम खिलाड़ियों को बैक नहीं करती है

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2024 में अपने पुराने कप्तान ऋषभ पंत के साथ एक नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. दिल्ली की टीम अब तक आईपीएल खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई है. ऐसे में टीम की कोशिश इस बार खिताब जीत पर होगी. दिल्ली की फ्रेंचाइजी एक बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी हैं लेकिन टीम जीत से फिलहाल दूर है. लेकिन इन सबके बीच टीम के पूर्व कोच और मेंटोर मोहम्मद कैफ ने बड़ा खुलासा किया है. कैफ ने साफ कहा कि दिल्ली की टीम को आईपीएल में इसलिए सफलता नहीं मिल पा रही है क्योंकि टीम अपने खिलाड़ियों को बैक नहीं करती है.

दिल्ली नहीं करती अपने खिलाड़ियों का सपोर्ट

 

लल्लनटॉप से खास बातचीत में मोहम्मद कैफ ने कहा कि जब मैं टीम का हिस्सा था तब हम एक सीजन में फाइनल में पहुंचे थे और दो सीजन में टॉप तीन में रहे थे. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को सही तरीके से बैक नहीं किया जाता है. वो खिलाड़ियों की सही ढंग से पहचान नहीं कर पाते हैं. आप आरसीबी से भी ठीक यही सवाल पूछ सकते हो.

कैफ ने आगे कहा कि आप घर में मैच खेल रहे हो तो एडवांटेज लीजिए. लेकिन एडवांटेज के चक्कर में उन्हें धीमा पिच मिला. लेकिन कमिंस ने एक सबक सीखा. पहला मैच चेन्नई में था. वहां कमिंस ने टॉस जीता था और पहले बैटिंग ली थी. बाद में ओस गिरी और भारत आराम से मैच जीत गया था. कमिंस इससे सीखे कि धीमी पिच पर पहले बैटिंग नहीं करना है. फाइनल में लोग टॉस जीतकर पहले बॉलिंग नहीं करते हैं. हमने 2003 में किया था और वहां भी मैच हार गए थे. 
 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तानी टीम को नहीं मिल रहे कोच! T20 World Cup 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के दिग्गजों ने ठुकराए ऑफर

PSL 2024: पाकिस्तान के लिए इतने साल तक खेला और फिर ऐसी हरकत...बाबर आजम के फैंस ने क्रिकेटर को किया ट्रोल, मिला ये जवाब, VIDEO

IPL 2024: भारतीय खिलाड़ी का स्वागत करने के लिए लाइन में खड़ा हो गया पूरा स्टाफ, सैल्यूट के साथ हुआ ग्रैंड वेलकम, VIDEO