Ruturaj Gaikwad Century: ऋतुराज गायकवाड़ का लखनऊ के खिलाफ तूफानी शतक, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के इतिहास में दर्ज हुआ कप्‍तान का नाम

Ruturaj Gaikwad Century: ऋतुराज गायकवाड़ का लखनऊ के खिलाफ तूफानी शतक, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के इतिहास में दर्ज हुआ कप्‍तान का नाम
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शॉट लगाते गायकवाड़

Highlights:

Ruturaj Gaikwad Century: ऋतुराज गायकवाड़ का तूफानी शतक

गायकवाड़ ने 56 गेंदों में पूरी की सेंचुरी

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तूफानी शतक ठोक दिया है. उन्‍होंने 56 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. गायकवाड़ ने यश ठाकुर की गेंद पर चौका लगाकर 100 रन पूरे किए. चेन्‍नई के कप्‍तान ने लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उन्‍होंने अपने तूफानी शतक में 11 चौके और 3 छक्‍के लगाए. उन्‍होंने इसी के साथ इतिहास रच दिया. वो आईपीएल इतिहास में शतक जड़ने वाले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के पहले कप्‍तान बन गए हैं. 

 

वहीं गायकवाड़ का चेन्‍नई के लिए दूसरा शतक है. वहीं मुरली विजय, शेन वॉटसन के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए दो आईपीएल शतक लगाने वाले तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं. गायकवाड़ आखिर तक क्रीज पर जमे रहे. उनके तूफान के दम पर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्‍नई ने 4 विकेट पर 210 रन बनाए. एक समय चेन्‍नई का स्‍कोर 9 ओवर में 2 दो विकेट पर 74 रन थे, मगर फिर गायकवाड़ और शिवम दुबे की बदौलत 20 ओवर में स्‍कोर 210 रन तक पहुंच गया.  

 

तीसरी बार 50 रन से ज्‍यादा की पारी

कप्‍तान गायकवाड़ 60 गेंदों पर 108 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्‍होंने शतक के बाद एक और शानदार चौका लगाया. दुबे ने 27 गेंदों में 66 रन बनाए. लखनऊ के खिलाफ पिछले मुकाबले में फ्लॉप रहे गायकवाड़ ने उस कसर को यहां निकाला और फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट किया. वो अपने फॉर्म में भी लौट आए हैं. इस सीजन तीसरी बार उन्‍होंने 50 रन से ज्‍यादा की पारी खेली.  गायकवाड़ और दुबे के अलावा अजिंक्‍य रहाणे, डेरेल मिचेल और रवींद्र जडेजा फ्लॉप रहे. वहीं एमएस धोनी ने नॉटआउट चार रन बनाए. 
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: CSK के कप्‍तान ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले ही क्‍यों मान ली हार? गायकवाड़ ने कहा- मुझे काम करने...

CSK vs LSG: 'धोनी जब एंट्री करते हैं तो फैंस का शोर मुझे पसंद नहीं आता, मैं ब्लॉक कर देता हूं', CSK के ऑलराउंडर का बड़ा बयान

National T20 Cricket Tournament:इस गेंदबाज ने एक ओवर में मचाई तबाही, बिना रन दिए हैट्रिक समेत लिए चार विकेट, फिर भी हार गई टीम