ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2024 के 40वें मुकाबले में शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस के खिलाफ आमने- सामने होगी. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की नजर गुजरात के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने पर है. दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं और अब पंत की कोशिश गुजरात के खिलाफ लगातार तीसरी जीत हासिल करने के साथ ही इस सीजन में अपनी चौथी जीत भी दर्ज करने पर है. दिल्ली ने इस सीजन 8 में से तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि पांच गंवाए है. वहीं गुजरात टाइटंस की टीम 8 में से चार जीते और चार हार के साथ पॉइंट टेबल में उससे ऊपर है.
दिल्ली और गुजरात के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच कुल चार मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें दो गुजरात ने और दिल्ली ने दो मुकाबले जीते. दिल्ली ने 2023 में गुजरात को पांच रन और इस सीजन 17 अप्रैल को 6 विकेट से हराया था.
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड : ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वस्तिक चिकारा, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिक डार, विक्की ओस्तवाल , एनरिक नोर्किया, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, ललित यादव, और जेक फ्रेजर-मैकगर्क
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच मैच कब खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच मैच 24 अप्रैल की दोपहर को साढ़े 7 बजे से शुरू होगा.
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free On Line Streaming) किस एप पर होगी ?
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनमा (IPL on Jio Cinema, Free On Line Streaming) एप पर फ्री में होगी.
ये भी पढ़ें :-
RR vs MI : मुंबई इंडियंस की हार के बाद नेहाल वढेरा ने खुद को कोसा, कहा - अगर मैंने वो कैच टपकाया…