IPL 2024 : आईपीएल 2024 सीजन का जहां रोमांच जारी है, वहीं इस टूर्नामेंट में फैंटेसी गेम खिलाने वाले ड्रीम-11 का नाम लेकर एक करोड़ रुपये वाली टीम बनवाने का वादा करके एक धोखेबाज ने करीब 70 हजार रुपये की ठगी कर डाली. जिसकी जानकारी मुंबई की घाटकोपार पुलिस ने दी है.
जानें कैसे हुई शुरुआत ?
पुलिस के अनुसार 24 साल के इस व्यक्ति की मुंबई के घाटकोपार इलाके में फर्नीचर की शॉप है. वह शनिवार को ड्रीम-11 की फैंटेसी टीम तैयार कर रहे थे. तभी उनके एक दोस्त ने टेलीग्राम ग्रुप के बारे में बताया जो करोड़ो रुपये जिताने वाली टीम बनाने का वादा करके सलाह देते हैं. इस ग्रुप से एक व्यक्ति ने कॉल किया और फर्नीचर शॉप वाले व्यापारी से 2000 रुपये में एक लंबी मेंबरशिप देने का वादा किया.
व्यापारी ने जब दो हजार रुपये दे दिए तो उस व्यक्ति ने कहा कि अब उसके सीनियर उनसे कांटेक्ट करेंगे. इस कड़ी में अधिकारी ने आगे बताया कि कुछ घंटों बाद एक अन्य व्यक्ति ने कांटेक्ट किया और उसने विनिंग स्लॉट बुक करने के लिए अतिरिक्त 20 हजार रुपये की मांग रखी.
पुलिस ने दर्ज किया केस
फर्नीचर व्यापारी को जब एहसास हुआ कि उसे ठगा जा रहा है. तब फ्रॉड व्यक्ति ने बुधवार को उसे फिर से कॉल किया और बताया कि वादे के मुताबिक़ उन्होंने एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं. लेकिन उन्हें निकासी शुल्क के रूप में 3500 रुपये और देने होंगे. अब इसी धोखेबाज के खिलाफ जालसाजी का आरोप लगाकर घाटकोपार के पंत नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें :-