बड़ी खबर : IPL 2024 के प्लेऑफ और फाइनल मैच की तारीख और वेन्यू हुए तय, जानिए कब और किस मैदान में खेले जाएंगे ये नॉकआउट मुकाबले

बड़ी खबर : IPL 2024 के प्लेऑफ और फाइनल मैच की तारीख और वेन्यू हुए तय, जानिए कब और किस मैदान में खेले जाएंगे ये नॉकआउट मुकाबले
आईपीएल 2024 की ट्रॉफी

Highlights:

IPL 2024 Final Match Schedule Update : आईपीएल 2024 फाइनल पर बड़ी अपडेट

IPL 2024 Final Match Schedule Update : जानिए किस मैदान में कब होगा फाइनल मैच

IPL 2024 Final Match Schedule Update : आईपीएल 2024 सीजन के लिए अभी तक पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. बीसीसीआई ने लोकसभा चुनाव के चलते अभी 7 अप्रैल तक अक शेड्यूल जारी किया है. लेकिन अब आईपीएल के शेड्यूल और फाइनल मैच को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आया गई है. जिसमें ये साफ़ हो गया है कि इस बार आईपीएल 2024 सीजन का फाइनल मुकाबला व प्लेऑफ किस मैदान पर खेले जाएंगे.

 

आईपीएल 2024 फाइनल पर बड़ी अपडेट 


स्पोर्ट्सतक को मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2024 सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के मैदान में खेला जाएगा. जबकि इससे पहले प्लेऑफ के मुकाबले चेन्नई और अहमदाबाद के मैदान में खेले जाएंगे. वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी अपन घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम के तैयार नहीं होने पर दो मैच विशाखापत्तनम के मैदान पर खेलेगी, इसके बाद दिल्ली की टीम अपने सात में से आखिरी 5 मुकाबले घरेलू अरुण जेटली मैदान में खेल सकेगी. वहीं पंजाब किंग्स की टीम अपने पांच घरेलू मुकाबले मोहाल के नए स्टेडियम में जबकि दो मुकाबले धर्मशाला के मैदान में खेलेगी. 

 

आईपीएल का पूरा शेड्यूल कब आएगा

 

आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक की बात करे तो बीसीसीआई ने सात अप्रैल तक का शेड्यूल जारी किया है. इसमें 10 शहरों में 17 दिन तक कुल 21 मुकाबले खेले जाएंगे और इसकी शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है. जबकि बोर्ड ने भारत में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते अभी तक आगे के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है, लेकिन स्पोर्ट्सतक को मिली जानकारी के अनुसार अब आगे के शेड्यूल का ऐलान 25 मार्च को किया जा सकता है. 

 

 

आईपीएल 2024 का अभी तक का शेड्यूल (IPL 2024 Schedule) :-   

तारीखमैच वेन्यू
22 मार्चCSK vs RCBचेन्नई
23 मार्चPBKS vs DCमोहाली
23 मार्चKKR vs SRH कोलकाता
24 मार्चRR vs LSGजयपुर
24 मार्चGT vs MIअहमदाबाद
25 मार्चRCB  vs PBKSबेंगलुरु
26 मार्च CSK vs GTचेन्नई
27 मार्चSRH vs MIहैदराबाद
28 मार्च RR vs DC जयपुर

 

तारीख मैचवेन्यू
29 मार्च RCB vs KKRबेंगलुरु
30 मार्च LSG vs PBKSलखनऊ
31 मार्चGT vs SRHअहमदाबाद
31 मार्चDC vs CSK वाइजेग
1 अप्रैलMI vs RRमुंबई
2 अप्रैलRCB vs LSGबेंगलुरु
3 अप्रैलDC vs KKRवाइजेग
4 अप्रैलGT vs PBKSअहमदाबाद
5 अप्रैलSRH vs CSKहैदराबाद
6 अप्रैलRR vs RCBजयपुर
7 अप्रैलMI vs DCमुंबई
7 अप्रैलLSG vs GTलखनऊ

 

ये भी पढ़ें :- 

KKR vs SRH : KKR के गेंदबाज ने मयंक अग्रवाल को OUT करने के फ्लाइंग किस देकर भेजा पवेलियन, घूरता रह गया बैटर, Video हुआ वायरल

IPL 2024, PBKS vs DC : 6 गेंद में हर्षल पटेल के 25 रन खाने के बाद शिखर धवन ने किसी से नहीं की बात, जीत के बाद खुद बताया ड्रेसिंग रूम का हाल

Ishant Sharma Injured : दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका! इशांत शर्मा के चोटिल होकर बाहर जाने से पंत की बढ़ी टेंशन