कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच चंद्रकांत पंडित पर टीम के पूर्व ऑलराउंड डेविड विसे ने गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हेड कोच की वजह से ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब हो गया था. ड्रेसिंग रूम में टेंशन का माहौल था. साउथ अफ्रीका और नामीबिया के पूर्व ऑलराउंडर का कहना है कि विदेशी खिलाड़ी कोच के उग्र कार्यशैली से खफा थे.
विसे आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए तीन मैच खेले थे. उन्होंने एक पॉडकास्ट में केकेआर के साथ बिताए समय पर बात की. 38 साल के खिलाड़ी का कहना है कि विदेशी खिलाड़ी इससे बिल्कुल भी खुश नहीं थे कि उन्हें ये बताया जाए कि कैसे रहना है या क्या पहनना है. उन्होंने कहा-
चंद्रकांत पंडित को भारत में काफी उग्र कोच के रूप में जाना जाता है. वो काफी सख्त, अनुशासनप्रिय कोच हैं. फ्रेंचाइजी क्रिकेट में दुनिया भर से आए प्लेयर्स को ये बताने की जरूरत नहीं होती कि उन्हें कैसे बर्ताव करना है या उन्हें क्या पहनना है. वो काफी कठिन था.
चंद्रकांत पंडित अपने तरीके से चीजों को करना चाहते थे जो कई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया, मगर इससे ड्रेसिंग रूम में तनाव भी हो गया था. प्लेयर्स गुस्सा थे, क्योंकि वो ब्रेंडन मैक्कलम के जाने के बाद काफी चीजें बदलते देख रहे थे.
विसे का कहना है कि वो बदलाव के माहौल को देखकर टेंशन में नहीं थे, मगर कुछ खिलाड़ी उनसे भी ज्यादा जिद्दी थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार रन के अंतर से जीत हासिल करके आईपीएल 2024 में अपने अभियान का आगाज किया. 2012 और 2014 की चैंपियन केकेआर अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढे़ं-