Hardik Pandya, IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के बाद पहली बार रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया है. आईपीएल के 17वें सीजन के आगाज से पहले मीडिया से बातचीत में पंड्या ने रोहित और टीम की प्लानिंग को लेकर बात की. हार्दिक आईपीएल के 17वें सीजन में मुंबई की कप्तानी करते नजर आएंगे. ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था और रोहित शर्मा की जगह टीम का नया कप्तान बनाया था.
अब हार्दिक ने पहली बार रोहित को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि उनकी अभी रोहित से बात नहीं हुई है, मगर वो अब भी टीम इंडिया के कप्तान हैं. पंड्या ने कहा-
रोहित मेरा मार्गदर्शन करेंगे और उनका हाथ मेरे कंधे पर है. रोहित सफर कर रहे हैं और खेल रहे हैं. हमारी अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है.
ज्यादा जोर लगाने से बढ़ गई पंड्या की चोट
पंड्या ने अपनी चोट पर कहा कि वर्ल्ड कप में उनकी चोट अजीब थी. वो डेढ़ महीने में वापस आ सकते थे. सेमीफाइनल और फाइनल से पहले फिट होने के लिए उन्होंने 10 दिन कड़ी मेहनत की, मगर थोड़ा ज्यादा जोर लगाया, तो उससे चोट ज्यादा बढ़ गई, मगर अब वो पूरी तरह से फिट हैं. पंड्या को फिट होकर मैदान पर वापसी करने में करीब 4 महीने का वक्त लग गया था.
ये भी पढ़ें:
Exclusive: रोहित शर्मा की चोट के बाद कब होगी मुंबई इंडियंस में वापसी? तारीख को लेकर बड़ा खुलासा