IPL 2024: हार्दिक पंड्या पहली जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में चिल्‍लाने लगे, बुमराह को सम्‍मान मिलते देख मुंबई इंडियंस के कप्‍तान का ऐसा था रिएक्‍शन, Video वायरल

IPL 2024:  हार्दिक पंड्या पहली जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में चिल्‍लाने लगे, बुमराह को सम्‍मान मिलते देख मुंबई इंडियंस के कप्‍तान का ऐसा था रिएक्‍शन, Video वायरल
हार्दिक पंड्या ने खुशी में जसप्रीत बुमराह के लिए बजाई तालियां

Highlights:

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन हार के बाद पहला मैच जीता

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम का बदला माहौल

हार्दिक‍ पंड्या की मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में पहली जीत हासिल कर ली है. दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 29 रन से हराने के बाद मुंबई की टीम का जोश बढ़ा हुआ है. इस सीजन की पहली जीत मिलने के बाद मुंबई के ड्रेसिंग रूम का माहौल भी बदला हुआ नजर आया. जीत के बाद कप्‍तान हार्दिक पंड्या ड्रेसिंग रूम  में खुशी के मारे चिल्‍लाते हुए नजर आए.

मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए दिल्‍ली को 235 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में ऋषभ पंत  की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकती. इस बड़ी जीत के बाद मुंबई की टीम पॉइंट टेबल में 10वें स्‍थान से 8वें स्‍थान पर पहुंच गई है.

 

लगातार तीन हार के बाद पहली जीत

पंड्या का ये रिएक्‍शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मुंबई को लगातार तीन मैच गंवाने के बाद इस सीजन की पहली जीत नसीब  हुई है. तीन मुकाबले गंवाने के बाद पंड्या की कप्‍तानी की भी आलोचना हो रही थी. उन्‍हें कप्‍तानी से हटाए जाने की मांग होने लगी थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने चौथी हार के बाद साउथ अफ्रीका से 'खास खिलाड़ी' बुलाया, जानें कौन हैं हैरी ब्रूक की जगह लेने वाला धुरंधर

बड़ी खबर: ऋषभ पंत और दिल्‍ली कैपिटल्‍स की मुश्किलें बढ़ी, स्‍टार खिलाड़ी हुआ बाहर, जानिए कब और किस मैच में होगी वापसी

IPL 2024: मयंक यादव की टेंशन देने वाली चोट पर क्रुणाल पंड्या ने दी बड़ी अपडेट, कहा- उनका करियर...