लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2024 में सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो गया है. लखनऊ ने जीत के बाद इस सीजन को अलविदा कहा. इस सीजन के अपने आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हराया. इस जीत के बाद लखनऊ कोच जस्टिन लैंगर का टीम के मालिक संजीव गोयनका पर प्यार बरसा. उन्होंने डांट खाने के बाद भी गोयनका की काफी तारीफ की. दरअसल बीते दिनों गोयनका सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों टीम की हार के बाद कप्तान केएल राहुल और कोच लैंगर पर भड़क गए थे. सरेआम गोयनका ने उन्हें डांट दिया था, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.
अब जस्टिन लैंगर ने टीम की आखिरी जीत के बाद गोयनका की तारीफ करते हुए कहा-
संजीव गोयनका और उनके परिवार के साथ मुझे काम करके बहुत मजा आया. केएल राहुल के साथ भी अनुभव शानदार रहा. ये काफी कठिन लीग है और मैंने काफी एंजॉय किया.
हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच लॉन्स क्लूजनर ने विवाद को विवाद को शांत करने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि यह दो क्रिकेट प्रेमियों की बातचीत थी और उन्हें इसमें कुछ भी गलत नजर नहीं आता. हालांकि इस मामले के बाद गोयनका ने केएल राहुल को डिनर पर बुलाया था.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: पंजाब किंग्स के नए कप्तान का ऐलान, सैम करन के IPL 2024 छोड़कर जाने के बाद इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी