चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया. चेन्नई की जहां ये इस सीजन की चौथी जीत है. वहीं मुंबई को चौथी हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई के दिए 207 रन के टारगेट के जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना पाई. मुंबई के लिए अकेले रोहित शर्मा ही लड़े. उन्होंने 63 गेंदों में नॉटआउट 105 रन ठोके. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या 6 गेंदों पर दो रन ही बना पाए.
हालांकि इस दौरान उनके एक शॉट के बाद मुंबई का डगआउट गुस्से से तमतमा गया था. इतना ही नहीं बवाल इतना बढ़ गया कि कायरन पोलार्ड तो अंपायर से ही भिड़ गए. अंपायर भी इस दौरान गुस्से में नजर आए.
सीट से खड़े हो गए प्लेयर्स
मुंबई के डग आउट में मामला बढ़ गया. प्लेयर्स अपनी सीट से खड़े हो गए. ये सब देखकर मार्क बाउचर ने हाथ ऊपर करके पूछा भी कि ये सब क्या चल रहा है. इसके अगले ही ओवर में पंड्या तुषार देशपांडे की गेंद पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा बैठे. इस हार के बाद पॉइंट टेबल में मुंबई की हालत और खराब हो गई है. मुंबई पॉइंट टेबल में 8वें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: