IPL 2024, KKR vs SRH : हैदराबाद के नए कप्तान पैट कमिंस ने जीता टॉस, KKR ने विस्फोटक बैटर को दिया मौका, जानें Playing XI

IPL 2024, KKR vs SRH : हैदराबाद के नए कप्तान पैट कमिंस ने जीता टॉस, KKR ने विस्फोटक बैटर को दिया मौका, जानें Playing XI
श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस

Highlights:

IPL 2024, KKR vs SRH Toss Update : हैदराबाद ने जीता टॉस

IPL 2024, KKR vs SRH Toss Update : केकेआर करेगी पहले बल्लेबाजी

IPL 2024, KKR vs SRH Toss Update : आईपीएल 2024 सीजन का तीसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदेराबाद के बीच कोलकाता के घरेलू ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में खेला जान है. इसके लिए एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (KKR Playing XI, SRH Playing XI) भी सामने आ गई है. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम में इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को मौका दिया, जबकि उनके अलावा सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और मिचेल स्टार्क को विदेशी खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया.  

 

केकेआर का पलड़ा भारी 


केकेआर और हैदराबाद के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 16 मुकाबलों में केकेआर ने बाजी मारी है, जबकि सिर्फ 9 बार ही हैदराबाद की टीम केकेआर को हरा सकी है. इस लिहाज से देखें तो केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

 

KKR और SRH का IPL में प्रदर्शन


आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो केकेआर ने साल 2012 और साल 2014 में दो बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल टाइटल जीता था. इसके बाद से केकेआर और हैदराबाद दोनों टीमों आईपीएल ट्रॉफी पाने को लेकर काफी बेताब हैं.

 

केकेआर की Playing XI : फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

 

हैदराबाद की Playing XI : मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को यानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन.

 

 

ये भी पढ़ें :- 
Ishant Sharma Injured : दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका! इशांत शर्मा के चोटिल होकर बाहर जाने से पंत की बढ़ी टेंशन

PBKS vs DC : 4,6,4,4,6...आखिरी ओवर में 11.75 करोड़ वाले गेंदबाज की हेकड़ी निकालने वाला कौन है अभिषेक पोरेल? जिसने छह गेंद में 25 रन कूट लूटी महफिल, देखें Video

IPL 2024 Rishabh Pant : ऋषभ पंत 453 दिन बाद वापसी करने के बाद खराब शॉट से हुए OUT तो खुद पकड़ा माथा, Video हुआ वायरल!