IPL 2024 Rishabh Pant : ऋषभ पंत 453 दिन बाद वापसी करने के बाद खराब शॉट से हुए OUT तो खुद पकड़ा माथा, Video हुआ वायरल!

IPL 2024 Rishabh Pant : ऋषभ पंत 453 दिन बाद वापसी करने के बाद खराब शॉट से हुए OUT तो खुद पकड़ा माथा, Video हुआ वायरल!
आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में पंजाब के खिलाफ आउट होने के बाद निराश ऋषभ पंत

Highlights:

IPL 2024 Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने बनाए 18 रन

IPL 2024 Rishabh Pant : दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 174 रन

IPL 2024 Rishabh Pant : आईपीएल 2024 सीजन के साथ वापसी करने वाले ऋषभ पंत जब 453 दिन बाद क्रिकेट के मैदान में वापस आए तो स्टैंड्स में मौजूद सभी फैंस ने खड़े होकर उनका स्वागत किया. इसके बाद ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले धैर्य से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन इसके बाद जब दो चौके लगाकर रंग में नजर आ रहे थे. तभी के खराब शॉट के चलते अपना विकेट गंवा बैठे और डगआउट में जाकर अफ़सोस में माथा पकड़े नजर आए. पंत के आउट होने के बाद रिकी पोंटिंग के साथ उनकी यही तस्वीर अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.


ऋषभ पंत कैसे हुए OUT


पंजाब के सामने दिल्ली की टीम का जब 74 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट डेविड वॉर्नर (29) के रूप में गिरा. इसके बाद ऋषभ पंत मैदान में बल्लेबाजी करने आए और उनकी देखते ही सभी फैंस ने खड़े होकर उनका स्वागत किया. पंत ने बेहतरीन शॉट्स लगाए और 12 गेंदों में दो चौके से 18 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी पारी के 13वें ओवर में हर्षल पटेल की शार्ट पिच गेंद को अपर कट के जरिए बाउंड्री पार भेजने के चक्कर में गेंद बल्ले का किनारा लेकर पॉइंट की दिशा में तैनात फील्डर के हाथों में आराम से चली गई. जिससे पंत 13 गेंदों में दो चौके से 18 रन बनाकर जैसे ही आउट हुए तो वह काफी निराश नजर आए.

 

 


पंत में पकड़ा माथा 


पंत जब आउट होकर मैदान से बाहर डगआउट में हेड कोच रिकी पोंटिंग के पास बैठे तो अपना माथा भी पकड़े नजर आए. जिससे जाहिर होता है कि पंत को अपनी गलती पर काफी पछतावा है वह काफी निराश भी है. हालांकि पंत के जाने के बाद दिल्ली की पारी संभल नहीं सकी और उसने 20 ओवरों में 9 विकेट पर अंत तक 174 रन बना डाले. जिससे पंजाब को आईपीएल 2024 सीजन में जीत हासिल करने के लिए अब 175 रनों के लक्ष्य को चेज करना होगा. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024, Rishabh Pant : ऋषभ पंत बतौर कप्तान आईपीएल में कितने हुए हिट, यहां जानें उनसे जुड़ा हर एक रिकॉर्ड

मुशीर खान ने 38 गेंदों में ठोकी सेंचुरी, सरफराज के साथ ओपनिंग करने उतरे छोटे भाई ने उड़ाई 29 बाउंड्री

बड़ी खबर: पाकिस्‍तान क्रिकेट में पसरा मातम, PCB के पूर्व चेयरमैन ने दुनिया को कहा अलविदा