मुशीर खान ने एमसीए प्रेसीडेंट कप में बल्ले से तबाही मचा दी. वो टी20 क्रिकेट में बड़े भाई सरफराज खान के साथ ओपनिंग करने उतरे थे. जहां उनके बल्ले ने आग उगली. एमसीए प्रेसीडेंट कप के मैच में पय्याडे स्पोर्ट्स क्लब और पीजे हिंदू जिमखाना की टीम मैदान पर उतरी. सरफराज और मुशीर पय्याडे का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनकी टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. खान ब्रदर्स ने पय्याडे की पारी शुरू की. जबरदस्त फॉर्म में चल रहे खान ब्रदर्स से हर कोई बड़ी पार्टनरशिप की उम्मीद कर रहा था, मगर सरफराज खान ज्यादा देर तक छोटे भाई मुशीर का क्रीज पर साथ नहीं दे पाए.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: पाकिस्तान क्रिकेट में पसरा मातम, PCB के पूर्व चेयरमैन ने दुनिया को कहा अलविदा