MS Dhoni, IPL 2024: एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 के आगाज से ठीक एक दिन पहले ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी सौंप दी. इसके बाद सीएसके ने नए कप्तान गायकवाड़ की अगुआई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर सीजन का पहला मैच भी जीत लिया. अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले धोनी इस मुकाबले में बतौर प्लेयर उतरे और विकेट के पीछे अपना कमाल जारी रखा.
आईपीएल 2024 को धोनी का आखिरी सीजन माना जा रहा है. धोनी को लेकर एक दिग्गज बल्लेबाज का ऐसा बयान वायरल हो रहा है, जिसके अनुसार वो इस सीजन के सारे मैच नहीं खेलेंगे और लीग के बीच में वो ब्रेक ले लेंगे. धोनी को लेकर ऐसा वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का कहना है. सीएसके और आरसीबी के बीच सीजन के ओपनिंग मैच से पहले गेल का ये बयान आया था.
आईपीएल के बीच में धोनी का ब्रेक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व स्टार गेल का मानना है कि धोनी पूरे मैच नहीं खेलेंगे और वो छोटा सा ब्रेक ले सकते हैं और इसी वजह से उन्होंने सीजन शुरू होने से पहले गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी. जियो सिनेमा पर उन्होंने धोनी के लिए कहा-
वो शायद सारे मैच नहीं खेलेंगे. टूर्नामेंट के बीच में वो शायद छोटा सा ब्रेक ले सकते हैं. इसी वजह से उन्होंने फैसला लिया, मगर धोनी अच्छा करेंगे. इसे लेकर चिंता ना करें.
धोनी के रिटायरमेंट को लेकर अनुमान पिछले सीजन से ही लगाया जा रहा है, मगर घुटने की चोट के बावजूद वो पूरा सीजन खेले थे और टीम को 5वीं बार चैंपियन बनाया. इतना ही नहीं उन्होंने पिछले सीजन इस साल वापस आने का भी फैंस से वादा किया था.
ये भी पढ़ें: