चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आसान जीत के साथ आईपीएल 2024 की शुरुआत की है. युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 6 विकेट से हरा दिया. रचिन रवींद्र की अगुवाई में हरफनमौला बल्लेबाजी के दम पर सीएसके ने केवल 18.4 ओवर में 174 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. मुस्तफिजुर रहमान सुपर किंग्स के लिए शो के स्टार थे. इस गेंदबाज ने पहली बार चेन्नई के लिए डेब्यू किया और पहले ही मैच में 4 विकेट लेकर आरसीबी की कमर तोड़ दी.
आरसीबी की तरफ से अनुज रावत और दिनेश कार्तिक की कोशिश पूरी तरह नाकाम रही. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में एंट्री करने वाले शिवम दुबे ने नाबाद 34 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे, बाएं हाथ की जोड़ी ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 66 रन की साझेदारी की. इसका नतीजा ये रहा कि आरसीबी के गेंदबाज चेन्नई की टीम के बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव नहीं बना पाए और चेन्नई ने आसानी से 6 विकेट से मैच जीत लिया.
चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ 9 मुकाबलों में यह चेन्नई सुपर किंग्स की 8वीं जीत थी. चेन्नई में जीत के लिए आरसीबी का इंतजार 15 साल तक बढ़ गया है क्योंकि उन्होंने आखिरी बार 2008 में पहले एडिशन में जीत हासिल की थी.
हार के बाद क्या बोले डुप्लेसी
हार के बाद डुप्लेसी ने कहा कि आपको पहले 6 ओवरों में आगे रहना पड़ता है. चेन्नई की टीम ने अपने स्पिनरों की मदद से हमपर पूरी तरह दबाव बनाया. हमने पहले 6 ओवरों में काफी विकेट गंवाए. हम 15-20 रन शार्ट थे और पिच बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल अच्छी थी. हम हमेशा मैच में अच्छा करने के चक्कर में पीछे चले जाते हैं. वो शुरुआत से ही आगे थे.
दुबे को हम आउट नहीं कर पाए
डुप्लेसी ने शिवम दुबे को लेकर कहा कि दुबे को शॉर्ट गेंदों से दिक्कत हो रही थी. हमारी कोशिश थी कि हम मिडिल ओवरों में विकेट ले लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अगर आप स्टैट्स की तरफ देखेंगे तो जिस टीम ने पहले बैटिंग की है उसे फायदा मिला है. दूसरी पारी जब स्पिनरों ने शुरुआत की तो गेंद ग्रिप करने लगी. हमने दुबे के खिलाफ अपने स्पिनरों को लगाया लेकिन वो काम नहीं कर पाया.
डुप्लेसी ने दिनेश कार्तिक और अनुज रावत की भी तारीफ की और कहा कि दिनेश ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो कमाल था. उन्होंने इतने दिनों से क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन फिर भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया. रावत ने पिछले साल का वादा पूरा किया.
ये भी पढ़ें
CSK vs RCB: विराट कोहली ने रचा इतिहास, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, इन रिकॉर्ड्स पर लगाई मुहर
CSK vs RCB: 42 साल की उम्र में भी धोनी की फुर्ती में नहीं आई है कोई कमी, विकेट के पीछे लगाई छलांग, कप्तान गायकवाड़ ने भी बजाई ताली, VIDEO