इंग्लैंड का T20 World Cup 2024 जीतने को बड़ा दांव, इस धुरंधर ऑलराउंडर को कोचिंग स्टाफ में किया शामिल, पोलार्ड के साथ करेगा काम

इंग्लैंड का T20 World Cup 2024 जीतने को बड़ा दांव, इस धुरंधर ऑलराउंडर को कोचिंग स्टाफ में किया शामिल, पोलार्ड के साथ करेगा काम
इंग्लैंड ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप जीता था.

Story Highlights:

इंग्लैंड अभी टी20 वर्ल्ड कप का डिफेंडिंग चैंपियन है.

जॉस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान को हराकर जीता था.

इंग्लैंड ने जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया. काइरन पोलार्ड को असिस्टेंट कोच बनाने के बाद अब एंड्रयू फ्लिंटॉफ को भी कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है. अभी उन्हें कोई भूमिका नहीं दी है लेकिन वे वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने वाले टूर्नामेंट के दौरान इंग्लिश टीम के साथ रहेंगे. वे मई में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम से जुड़ जाएंगे. माना जा रहा है कि इंग्लिश बोर्ड उन्हें आने वाले वक्त में मुख्य कोच बना सकता है. फ्लिंटॉफ अभी दी हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कोच हैं. वे हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भी दिखे थे.

फ्लिंटॉफ की भूमिका को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा कि वह आगे इंग्लैंड के मुख्य कोच के संभावित दावेदार हो सकते हैं. उन्होंने दी टेलीग्राफ से कहा,


मुझे लगता है कि वह एक शानदार मुख्य कोच होंगे. वह आगे चलकर एक अनमोल दावेदार बनेंगे. जब समय आएगा और जो भी मेरी कुर्सी पर होगा अगर वे उनकी (फ्लिंटॉफ) तरफ नहीं देखेंगे तो मूर्ख होंगे.

 

इंग्लैंड अलग-अलग कोच से खेलता है

 

फ्लिंटॉफ स्टोक्स जैसा लीडर है. इन खिलाड़ियों के लिए उनसे सहज हो पाना आसान होता है जो उनकी तरह के संघर्षों से गुजरता है. जब उनका बुरा दिन होगा तब वह उन्हें समझा सकता है. उसके पास शानदार भावनात्मक समझदारी है इसलिए वह जानता है कि कब कंधे पर हाथ रखना है और कब ईमानदारी से बात कहनी है. इस तरह के गुण एक अच्छा लीडर बनाते हैं.

 

 

मोईन अली भी बनेंगे कोच!

 

46 साल के फ्लिंटॉफ हाल ही में एक्सीडेंट से उबरे हैं. 2022 में टॉप गियर की शूटिंग के दौरान उनके चेहरे पर चोटें आई थीं. उनके वापस क्रिकेट से जुड़ने में की का अहम रोल रहा था. की ने साथ ही कहा कि आने वाले समय में मोईन अली भी कोच के रूप में दिख सकते हैं. 
 

ये भी पढ़ें

CSK vs RCB: विराट कोहली ने रचा इतिहास, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, इन रिकॉर्ड्स पर लगाई मुहर
CSK vs RCB: 42 साल की उम्र में भी धोनी की फुर्ती में नहीं आई है कोई कमी, विकेट के पीछे लगाई छलांग, कप्तान गायकवाड़ ने भी बजाई ताली, VIDEO
श्रेयस अय्यर ने पीठ दर्द के बावजूद भरी IPL जीतने की हुंकार, बोले- डॉक्टर ने जो कहा उस पर नहीं दूंगा ध्यान बस...