Asia Cup 2025: 'हारेगा भाई हारेगा, पाकिस्तान को हम हराएंगे', भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किया ट्रोल, जमकर लगाए भारत माता की जय के नारे

Asia Cup 2025: 'हारेगा भाई हारेगा, पाकिस्तान को हम हराएंगे', भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किया ट्रोल, जमकर लगाए भारत माता की जय के नारे
जोश में भारतीय फैंस

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तानी फैंस के बीच नारे की जंग दिखी

इस दौरान भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी ट्रोल किया

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस बीच पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारतीय फैंस ने जमकर ट्रोल कर दिया है. पाकिस्तान के खिलाड़ी जैसे ही मैदान पर पहुंचे भारतीय फैंस ने जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. सभी भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने सामने हैं. कुछ भारतीय फैंस गुस्से में हैं और वो इस मैच का सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस मैच तो देख रहे हैं लेकिन सिर्फ भारतीय टीम की जीत चाहते हैं.

बता दें कि एशिया कप 2025 की सिक्योरिटी कमिटी ने फैंस से गुहार लगाई है कि उन्हें मैदान पर सही ढंग से बर्ताव करना है और किसी क्रिकेटर के साथ कोई फैन बुरा बर्ताव करता है तो उसपर 1 से 7 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

मैच की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की playing xi भी सामने आ गई है. पाकिस्तान के कप्तान सलमान ने भी टीम नहीं बदली तो उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.

टीम इंडिया की Playing XI :- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती