Shaharyar Khan death: पाकिस्तान क्रिकेट में मातम पसर गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन शहरयार खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वो 89 साल के थे. उन्होंने लाहौर में आखिरी सांस ली. उनके शव को एयर एंबुलेंस के जरिए कराची ले जाया गया. उनके परिवार ने उनके निधन की पुष्टि कर दी है. शहरयार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर भी रहे थे. वहीं वो दो बार पीसीबी के चेयरमैन रह चुके थे.
शनिवार को सुबह चार बजे के करीब शहरयार खान की सेहत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. पूर्व चेयरमैन के निधन पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक पोस्ट शेयर करके कहा कि वो बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान के निधन पर दुखी है. बोर्ड की उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना है.
लखनऊ में हुए था जन्म
शहरयार का जन्म 29 मार्च 1934 को लखनऊ में हुआ था, जहां उन्होंने शुरुआती पढ़ाई की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए वो इंग्लैंड चले गए थे. बंटवारे के बाद शहरयार पाकिस्तान चले गए थे. वो दिसंबर 2003 से अक्टूबर 2006 और अगस्त 2014 से अगस्त 2017 तक दो बार पीसीबी के चेयरमैन रहे. वो साल 1999 में भारत दौरे और 2003 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम के मैनेजर की जिम्मेदारी निभा चुके थे.
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा-
पीसीबी की तरफ से मैं पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान के निधन पर गहरी संवेदना और दुख व्यक्त करता हूं. वो एक अच्छे प्रशासक थे और उन्होंने पूरे डेडिकेशन के साथ पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काम किया.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में उनकी भूमिका और देश में खेल के विकास में उनकी सेवाओं के लिए कर्जदार रहेगा.
ये भी पढ़ें: