KKR Champion: शाहरुख खान ने केकेआर के लिए लिखी लंबी पोस्ट, इन खिलाड़ियों को किया याद, कहा- अब कभी भी...

KKR Champion: शाहरुख खान ने केकेआर के लिए लिखी लंबी पोस्ट, इन खिलाड़ियों को किया याद, कहा- अब कभी भी...
जीत के बाद फैंस का शुक्रिया अदा करते शाहरुख खान

Highlights:

IPL 2024: शाहरुख खान का इमोशनल पोस्ट

IPL 2024:गौतम गंभीर के मैसेज को किया याद

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपने तीसरे खिताब पर कब्जा कर लिया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मिली इस जीत से टीम के फैंस के साथ-साथ केकआर के मालिक शाहरुख खान भी फूले नहीं समा रहे हैं. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ट्रॉफी जीतने के बाद से ही किंग खान लगातार टीम के साथ जश्न मनाते दिख रहे हैं. अब शाहरुख ने सोशल मीडिया के जरिए टीम की जीत के पीछे के हीरो को सलाम किया है. इसके साथ ही उन्होंने टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर को भी जीत का श्रेय दिया है.

 

केकेआर के नाम शाहरुख का संदेश

 

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी टीम की जीत के 3 दिन बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लंबी पोस्ट लिखकर केकेआर के सभी सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने लिखा- “मैं और आप हर चीज को अकेले नहीं कर सकते, लेकिन साथ मिलकर हम सारी चीजों को मैनेज कर लेते हैं. केकेआर ने भी हमेशा साथ मिलकर चलने पर विश्वास किया है. गौतम गंभीर की काबिलियत और मार्गदर्शन, चंदू (चंद्रकांत पंडित) की ईमानदारी और उत्साह, अभिषेक नायर का प्यार, श्रेयस अय्यर की कप्तानी, रायन टेन डोइशे, भरत अरुण, कार्ल क्रो और नाथन लीमन के समर्पण ने हमें जीत दिलाई है. इस टीम में कोई छोटा-बड़ा नहीं है, सब साथ मिलकर आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं.”

 

 


गौतम गंभीर के मंत्र से मिली जीत


केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए शाहरुख ने लिखा- “गौतम ने कहा था कि अगर आप एक टीम के तौर पर एक विजन को सपोर्ट नहीं कर सकते, तो आप टीम में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं. हर खिलाड़ी ने इसे समझा. ट्रॉफी से ये साबित नहीं होता कि हमारी टीम में बेस्ट खिलाड़ी थे, बल्कि इससे ये साबित होता है कि हर खिलाड़ी ने टीम के लिए बेस्ट दिया. आप सभी को प्यार.”
 

फैंस को भी दिया धन्यवाद 


जीत की खुशी में किंग खान कोलकाता के फैंस को नहीं भूले. उन्होंने केकेआर के फैंस को भी धन्यवाद देते हुए लिखा- “कोलकाता के हर एक फैन का शुक्रगुजार हूं. मुझे उम्मीद है कि दुनिया के युवाओं को संदेश जाएगा कि मुश्किल परिस्थितियों के आगे मजबूत टीम जीत हासिल करती हैं. कोरबो, लोरबो, जीतबो. 2025 में मिलते हैं.”

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup 2024: भारत इस टीम के खिलाफ खेलेगा अपना ओपनिंग मैच, पाकिस्‍तान के साथ नौ जून को टक्‍कर, यहां देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

धोनी को गले लगाने वाले शख्स ने खोल दिया माही से जुड़ा सबसे बड़ा राज, बीच मैदान हुई बातचीत का एक-एक शब्द आपको चौंका देगा

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया न्यूयॉर्क में 'नौ घंटों से' परेशान, कोच ने कहा- हमें यहां आए हुए अभी सिर्फ..., Video