कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के 47वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया. कोलकाता की जीत के असली हीरो वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने 16 रन पर तीन विकेट लिए. वहीं फिल सॉल्ट ने 33 गेंदों पर 68 रन ठोककर कोलकाता की जीत में बड़ा योगदान दिया. जीत के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनका कहना है कि वो अपनी टीम के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन को मीटिंग में नहीं बुलाना चाहते. जबकि फिल सॉल्ट हमेशा मीटिंग में रहते हैं.
जीत के बाद अय्यर ने पिच पर बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ मैचों को देखते हुए उन्होंने बिल्कुल नहीं सोचा था कि पिच इस तरह से व्यवहार करेगी. पावरप्ले के बाद बॉल थोड़ी घूमने लगी, जिससे स्पिनर्स को मदद मिल रही थी और मुश्किल हो रही थी. अय्यर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने पहले गेंदबाजी की. केकेआर के कप्तान ने कहा-
हमें अंदाजा हो गया कि यह कैसा खेल रहा है. (ओपनर्स से पहले ही बातचीत करने पर) सनी, बिल्कुल नहीं. फिल टीम मीटिंग में आते हैं और हमें इनपुट देते हैं. नरेन अभी भी टीम मीटिंग में शामिल नहीं होते.
सुनील नरेन के मीटिंग में शामिल होने पर अय्यर ने कहा-
वो शामिल नहीं होते और मैं उन्हें भी न आने की सलाह दूंगा.
केकेआर और दिल्ली के मैच का हाल
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 153 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता ने 16.3 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. सॉल्ट के अलावा सुनील नरेन ने 15 रन, रिंकू सिंह ने 11, कप्तान अय्यर ने नॉटआउट 33 और वेंकटेश अय्यर ने नॉटआउट 26 रन बनाए. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था, जिसका हार के बाद उन्हें मलाल रहा. हालांकि उन्हें पहले बैटिंग का फैसला सही लगा, मगर उनका कहना है कि बैटिंग यूनिट की वजह से टीम हारी.
ये भी पढ़ें