'चीयरलीडर्स सिर्फ छक्के लगने पर ही नाचें', KKR के खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर यह क्या कह दिया!

'चीयरलीडर्स सिर्फ छक्के लगने पर ही नाचें', KKR के खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर यह क्या कह दिया!
वरुण चक्रवर्ती (बीच में) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन विकेट लिए.

Story Highlights:

वरुण चक्रवर्ती ने दिल्ली के खिलाफ 16 रन देकर तीन विकेट लिए.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की.

दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सात विकेट से मात दी. टीम को जीत की राह पर लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने डाला जिन्होंने चार ओवर में केवल 16 रन दिए और तीन विकेट लिए. उन्होंने ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स और कुमार कुशाग्र के विकेट लिए जिससे दिल्ली का बड़ा स्कोर बनाने का सपना चूर-चूर हो गया. वरुण ने इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया के जरिए आईपीएल 2024 में हो रही रनों की बारिश पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद चीयरलीडर्स के बारे में सोचने को कहा था. दिल्ली पर जीत के बाद जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने अपने बयान पर मजेदार प्रतिक्रिया दी.

KKR vs DC IPL 2024 Scorecard

वरुण ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में हंसते हुए कहा कि बदकिस्मती से वह (बड़े स्कोर) एक ट्रेंड बन गया है. अब उन्हें शायद केवल सिक्स लगने पर ही नाचना चाहिए. चौके लगने पर ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने हैदराबाद-दिल्ली के बीच मैच को लेकर 20 अप्रैल को सोशल मीडिया पर लिखा था, 'चीयरलीडर्स को ब्रेक दे दो यार. छह ओवर्स से वे बिना रुके नाच रही हैं.'

वरुण ने दिल्ली से मुकाबले पर क्या कहा

 

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में बॉलिंग को लेकर केकेआर के स्पिनर ने कहा,

 

पिच पर गेंद रुक रही थी और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा वैसे ही टर्न बढ़ता गया. ऋषभ पंत का पहली गेंद पर कैच छूट गया था वह गेंद बेहतर थी. जिस पर विकेट मिला वह किसी और मैदान में छक्के के लिए जाती. क्रिकेट में अब गलतियों के लिए जगह नहीं रह गई है. ट्रिस्टन स्टब्स को आउट करना मेरा पसंदीदा रहा.

 

वरुण ने पिटाई के बाद वापसी पर क्या कहा

 

वरुण पिछले कुछ मैचों में काफी पिट रहे थे. उनके ओवर्स से काफी रन गए थे और इसका नुकसान कोलकाता को हुआ था. यह भी एक वजह थी कि पंजाब ने इस टीम के सामने 261 का लक्ष्य हासिल कर लिया था. वरुण भी जानते थे कि वे महंगे साबित हो रहे थे. उन्होंने कहा,

 

पिछले मैच में इतने सारे रन देने के बाद बुरा लग रहा था. सबने यहां तक कि अभिषेक नायर और शाहरुख खान ने भी मुझसे बात की थी और वह काफी अच्छा रहा. 

 

ये भी पढ़ें

KKR vs DC: कुलदीप यादव ने स्टार्क की गेंद पर जड़ा शॉट, हर्षित राणा ने बना दिया छक्का, गेंदबाज की निकली हंसी तो गंभीर को आया गुस्सा, VIDEO
KKR vs DC: ऋषभ पंत को पहले बैटिंग की हार ने बुरी तरह तोड़ा, बल्लेबाजों को लताड़ा, बोले- हमने बॉलर्स...
LSG vs MI: हार से परेशान मुंबई इंडियंस पर आएगी नई मुसीबत! लखनऊ सुपर जायंट्स का 'शिकारी' कहर बरपाने को हुआ फिट