KKR vs DC: ऋषभ पंत को पहले बैटिंग की हार ने बुरी तरह तोड़ा, बल्लेबाजों को लताड़ा, बोले- हमने बॉलर्स...

KKR vs DC: ऋषभ पंत को पहले बैटिंग की हार ने बुरी तरह तोड़ा, बल्लेबाजों को लताड़ा, बोले- हमने बॉलर्स...
ऋषभ पंत केकेआर से हार के बाद काफी निराश दिखे.

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी लेकिन दिल्ली की बल्लेबाजी नहीं चली.

दिल्ली के बल्लेबाज पहले बैटिंग करते हुए 153 रन ही बना सके और सात विकेट से टीम हार गई.

ऋषभ पंत ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में पिच को सही तरह से पढ़ा था और बैटिंग करने का फैसला किया था. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने टीम और कप्तान की लुटिया डुबो दी. ऋषभ पंत की टीम 153 रन ही बना सकी और वह भी नौवें नंबर के बल्लेबाज कुलदीप यादव की वजह से जिन्होंने नाबाद 35 रन बनाए. कोलकाता से सात विकेट से हार के बाद पंत काफी निराश दिखे. उन्होंने कहा कि पहले बैटिंग का फैसला सही ऑप्शन था लेकिन बल्लेबाजों ने नैया डुबो दी. यह दिल्ली की 11 मैचों में छठी हार रही. वहीं केकेआर ने दूसरे नंबर पर जगह पुख्ता कर ली.

KKR vs DC IPL 2024 Scorecard

पंत ने कहा कि टीम को 180 से 200 के आसपास स्कोर बनाना चाहिए था. अगर ऐसा होता तो मुकाबला होता. हालांकि उनका मानना है कि अब टीम के सामने ब्रेक है और इसके जरिए समस्याओं को ठीक करने पर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा,

दिल्ली के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बाद नहीं टिके

 

दिल्ली के कई बल्लेबाजों को शुरुआत अच्छी मिली थी लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. इनमें पंत भी शामिल रहे जिन्होंने 20 गेंद में 27 रन बनाए. पृथ्वी शॉ (13), जैक फ्रेजर मैक्गर्क (12), अभिषेक पोरेल (18) और अक्षर पटेल (15) भी क्रीज पर जमने के बाद विकेट फेंककर चले गए. सभी विकेट के हिसाब से खेलने के बजाए बड़े शॉट्स की कोशिशों में आउट हुए. 

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के सेलेक्शन पर बड़ी अपडेट, T20 वर्ल्ड कप के लिए अगले 24 घंटे में इस शहर में चुने जाएंगे खिलाड़ी, चौंकाने वाला हो सकता है ऐलान
Shahrukh Khan on Rishabh Pant: 'मैंने उसकी कार का वीडियो देखा और...', शाहरुख खान ने ऋषभ पंत को लेकर कही भावुक करने वाली बात
LSG vs MI: हार से परेशान मुंबई इंडियंस पर आएगी नई मुसीबत! लखनऊ सुपर जायंट्स का 'शिकारी' कहर बरपाने को हुआ फिट