बॉलीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स शाहरुख खान का कहना है कि जब उन्होंने ऋषभ पंत के कार हादसे का वीडियो देखा था तो वे भयभीत हो गए थे. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को जब चोट लगती है तो अच्छा नहीं लगता. ऋषभ का कार हादसा दिसंबर 2023 के आखिर में हुआ था. वे दिल्ली से रुड़की जा रहे थे तब एक्सीडेंट हुआ था और इसमें वे बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें इससे उबरने में एक साल से ज्यादा वक्त लग गया. उन्होंने आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट में वापसी की और अब फिर से पुराने रंग में दिख रहे हैं. उनका टी20 वर्ल्ड कप में खेलना तय है.
शाहरुख खान ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में पंत के बारे में कहा कि एक्सीडेंट के बाद पता नहीं था कि यह कितना गंभीर था इस वजह से काफी डर था. उन्होंने कहा,
यार मैं डरा हुआ था. मैंने उसकी कार का वीडियो देखा था क्योंकि उस समय हमें पता नहीं था कि उस एक्सीडेंट का रिजल्ट क्या था. ऐसे में सबसे खराब फीलिंग होती है. मेरे लिए इस उम्र के लड़के अपने बेटे जैसे हैं. मेरी टीम में भी बहुत सारे नौजवान हैं. इसलिए मेरा ऐसा था कि उसे लगी न हो. खिलाड़ियों को लगना दोहरा झटका होता है. हम आपको चोट लग गई तो ठीक है.
पंत से मिलने पर क्या बोले किंग खान
शाहरुख ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के दौरान ऋषभ से मुलाकात के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि वह विजेता खिलाड़ी है. शाहरुख ने कहा,
मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि उसका घुटना ठीक हो जाए. उस दिन मैं इसी वजह से उसे बोल रहा था कि उठ मत, तुझे दर्द हो रहा होगा. इसके बाद हम गले मिले और मैंने पूछा कि तुम ठीक हो? हादसे के बाद से हम मिले नहीं थे. मुझे खुशी हुई कि वह वापस आ गया और अच्छा खेल रहा है.
पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाल रहे हैं. वापसी वाले सीजन में उन्होंने कप्तानी के साथ ही बैटिंग से भी छाप छोड़ी है.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में स्टीव स्मिथ को जगह नही, जैक-फ्रेजर मैक्गर्क और पंजाब किंग्स के सितारे का भी टूटा दिल!
टीम इंडिया के सेलेक्शन पर बड़ी अपडेट, T20 वर्ल्ड कप के लिए अगले 24 घंटे में इस शहर में चुने जाएंगे खिलाड़ी, चौंकाने वाला हो सकता है ऐलान
'IPL में जो अच्छा कर रहे हैं इसका मतलब ये नहीं वो वर्ल्ड कप खेलेंगे', इरफान पठान की चेतावनी, कहा- आप युवा खिलाड़ियों…