टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार को होगा. भारतीय क्रिकेट में फिलहाल सबसे बड़ी चर्चा यही है कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कितने खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलेगी. कई एक्सपर्ट का ये भी कहना है कि टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के लिए युवा टीम लेकर जानी चाहिए. क्योंकि साल 2007 वर्ल्ड कप में युवा एमएस धोनी की कप्तानी में कई अनुभवी खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला था. इसमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और जहीर खान को आराम दिया गया था.
आप युवा टीम से वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते
भारत को अब तक टी20 वर्ल्ड कप में सफलता नहीं मिल पाई है. 17 साल बीत चुके हैं लेकिन टीम इंडिया इस खिताब को दोबारा जीत नहीं पाई है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम के लिए बेहद बड़ा मौका है. इस बीच साल 2007 फाइनल में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड पाने वाले इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि युवा टीम एक मिथक है और अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो आपको अनुभवी खिलाड़ियों को भी लेकर जाना होगा.
अनुभव जरूरी है
इरफान पठान ने साल 2007 वर्ल्ड कप को याद करते हुए कहा कि ये एक मिथक है कि आप 2007 वर्ल्ड कप एक युवा टीम के दम पर जीते थे. नहीं बॉस हमारे पास अनुभव था. हरभजन सिंह के पास 6 साल का अनुभव था. वीरेंद्र सहवाग के पास 6 साल का अनुभव था. युवराज के पास 6 साल का अनुभव था. मेरे पास 4 साल का अनुभ था. वहीं धोनी के पास 4-5 साल का अनुभव था.
सीधे आईपीएल से टी20 वर्ल्ड कप में नहीं ले सकते
इरफान ने चेतावनी भी दी और कहा कि आप आईपीएल में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को सीधे वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दे सकते. आईपीएल में जो खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं इसका मतलब ये नहीं है कि उनका चयन हो जाना चाहिए. एक या दो अनकैप्ड गेंदबाज होते हैं जिनकी पिटाई छोटे ग्राउंड और फ्लैट पिचों के कारण होती है. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट अलग होता है. आपके पास 5 गेंदबाज हैं जिनके पास कई सारे मैचों के साथ अनुभव है.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या से छिन सकती है टी20 वर्ल्ड कप की उप- कप्तानी, IPL में वापसी करने वाले घातक बल्लेबाज को मिलेगी जिम्मेदारी
बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में स्टीव स्मिथ को जगह नही, जैक-फ्रेजर मैक्गर्क और पंजाब किंग्स के सितारे का भी टूटा दिल!