मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में अपने अभियान को जिंदा रखने के सिलसिले में 30 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करेगी. लेकिन इस मैच से पहले टीम की मुश्किलें बढ़ने वाली है. उभरते हुए तेज गेंदबाज मयंक यादव पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और इस मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. लखनऊ के बॉलिंग कोच मोर्ने मॉर्कल ने कहा कि वह आगामी मैच में प्लेइंग 12 का हिस्सा रहेंगे. मयंक पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे थे. इसकी वजह से वह तीन सप्ताह तक खेल से दूर रहे.
मयंक का आईपीएल 2024 में पिछला मैच 7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ रहा था. इसी में वे चोटिल हो गए थे. इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त बॉलिंग करते हुए प्लेयर ऑफ दी मैच बने थे. वे लगातार 150 से ऊपर बॉलिंग करते हैं. उनकी एक्स्ट्रा पेस बल्लेबाजों के लिए घातक साबित होती है. पॉइंट्स टेबल के बीच में फंसी हुई लखनऊ की टीम मुंबई के खिलाफ मुकाबले में अपने इस शिकारी बॉलर के दम पर जीत की कोशिश करेगी. मुंबई इस सीजन बुरी तरह से संघर्ष कर रही है. ऐसे में मयंक की वापसी उसके लिए गंभीर चुनौती रहेगी.
मयंक के बारे में क्या बोले मॉर्कल
मॉर्केल ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 21 साल का यह तेज गेंदबाज तीन सप्ताह के रिहैब के बाद पूरी तरह फिट हो चुका है. उन्होंने कहा,
मयंक फिट है और उसने अपने सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लिए और हम उसे प्लेइंग 12 में लेने के लिए उत्साहित हैं.
चोटों से परेशान रहते हैं मयंक
दिल्ली से आने वाले मयंक ने तीन मैचों में छह विकेट चटकाए हैं. वे दिल्ली से आते हैं लेकिन फिटनेस के मसले पर जूझते दिखते हैं. इस वजह से लगातार नहीं खेल पा रहे. चोट की वजह से ही मयंक रणजी ट्रॉफी सीजन से दूर हो गए थे. इस पेसर को लखनऊ ने आईपीएल 2022 में लिया था. वे पिछला सीजन खेलने वाले थे लेकिन चोट ने ऐसा होने न दिया.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में स्टीव स्मिथ को जगह नही, जैक-फ्रेजर मैक्गर्क और पंजाब किंग्स के सितारे का भी टूटा दिल!
टीम इंडिया के सेलेक्शन पर बड़ी अपडेट, T20 वर्ल्ड कप के लिए अगले 24 घंटे में इस शहर में चुने जाएंगे खिलाड़ी, चौंकाने वाला हो सकता है ऐलान
'IPL में जो अच्छा कर रहे हैं इसका मतलब ये नहीं वो वर्ल्ड कप खेलेंगे', इरफान पठान की चेतावनी, कहा- आप युवा खिलाड़ियों…