IPL 2024: एमएस धोनी का नाम तक नहीं सुनना चाहते आंद्रे रसेल, सबके सामने बंद किए अपने कान, देखें Video

IPL 2024: एमएस धोनी का नाम तक नहीं सुनना चाहते आंद्रे रसेल, सबके सामने बंद किए अपने कान, देखें  Video
मैच के बाद एमएस धोनी से बात करते आंद्रे रसेल

Story Highlights:

IPL 2024: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया

MS Dhoni: एमएस धोनी की एंट्री से गूंजा पूरा स्‍टेडियम

एमएस धोनी की कितनी जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग है, इससे तो हर कोई वाकिफ है. वो जब भी मैदान पर उतरते है तो पूरा स्‍टेडियम उनके नाम से गूंज उठता है. हर टीम के फैन उस वक्‍त एकसाथ हो जाते हैं. आईपीएल 2024 में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. आईपीएल के 17वें सीजन को उनका आखिरी आईपीएल माना जा रहा है. ऐसे में इस सीजन उन्‍हें लेकर फैंस का दीवानगी और ज्‍यादा है. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में इसकी एक झलक भी नजर आई. 

जब वो बैटिंग के लिए आए तो पूरे स्‍टेडियम में उनके नाम का शोर मच गया और उनका नाम सुन बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे आंद्रे रसेल ने अपने कान बंद कर लिए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कोलकाता की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 137 रन बनाए थे. जवाब में चेन्‍नई ने 17.4 ओवर में 3 विकेट पर 141 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया.  

 

ये भी पढ़ें :- 

CSK vs KKR : चेन्नई से हार का केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को नहीं कोई अफसोस, कहा - अच्छा हुआ कि शुरुआत में ही...

CSK vs KKR : चेन्नई को जीत दिलाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पर दिया विस्फोटक बयान, कहा - धोनी और फ्लेमिंग अब भी फैसले लते हैं और मुझे...

IPL 2024 CSK vs KKR : गौतम गंभीर वाली KKR के विजयी अभियान को धोनी ने रोका, जडेजा और तुषार के कहर से चेन्नई ने लगाई जीत की ‘हैट्रिक’