सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन का बल्ला पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले में नहीं चल पाया. इसके बावजूद वो ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर मौजूद विराट कोहली के नजदीक पहुंच गए. क्लासेन ने पंजाब के खिलाफ महज 9 रन बनाए. इस नौ रन की पारी के दम पर उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग लगा ली और वो 7वें से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गए.
इस रेस में कोहली नंबर वन पर बने हुए हैं. वहीं अब क्लासेन उनके काफी करीब पहुंच गए हैं, मगर क्लासेन के लिए कोहली के बराबर पहुंचना आसान नहीं होगा. कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनका और क्लासेन के बीच रनों का अंतर भी काफी है. जहां कोहली के नाम 5 मैचों में 316 रन है. वहीं क्लासेन के नाम 5 मैचों में 186 रन हो गए हैं.
Virat Kohli (RCB): विराट कोहली ऑरेंज कैप होल्डर हैं. उनके नाम 5 मैचों में 316 रन हैं, जिसमें एक सेंचुरी और दो फिफ्टी शामिल है. उनके बल्ले से अभी तक 29 चौके और 12 छक्के निकल चुके हैं.
Heinrich Klaasen (SRH): सनराइजर्स हैदराबाद के हेनसिक क्लासेन 7वें से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं; 5 मैचों में उनके नाम 186 रन है, जिसमें दो फिफ्टी शामिल है.
Riyan Parag (RR): राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज रियान पराग इस रेस में चौथे नंबर हैं. 4 मैचों में उनके नाम 185 रन है, जिसमें दो फिफ्टी शामिल है.
Shubman Gill (GT): गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें नंबर हैं. 5 मैचों में उनके नाम 183 रन है, जिसमें एक फिफ्टी शामिल है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की जीत से टूटा बड़ा रिकॉर्ड, PBKS vs SRH के मैच में बने नए कीर्तिमान
PBKS vs SRH: भुवनेश्वर कुमार जीत के बाद बोल गए कड़वी बात, फीकी मुस्कान से बोले- गेंदबाजों के लिए...