बीसीसीआई ने बीते दिन भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान किया. इस टीम का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था. हर किसी की नजर ऋषभ पंत पर थी, जिन्होंने सड़क हादसे के 15 महीने बाद आईपीएल 2024 में मैदान पर वापसी की और इसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप टीम में भी मौका मिल गया है. पंत को केएल राहुल से ऊपर तवज्जो दी गई.
राहुल वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाए, मगर इस झटके के कुछ घंटों बाद राहुल ने पंत को झटका दे दिया. उन्होंने पंत को रिप्लेस किया है. ये बड़ा बदलाव आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप की रेस में हुआ. आईपीएल 2024 के 48वें मैच में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने सामने थी. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने चार विकेट से मुकाबला जीता.
ऑरेंज कैप की रेस में राहुल की एंट्री
इस मुकाबले में कप्तान राहुल ने 22 गेंदों में 28 रन बनाए. इसी के साथ वो ऑरेंज कैप की टॉप 5 की रेस में पहुंच गए है. पंत को रिप्लेस करते हुए वो नंबर चार पर पहुंच गए हैं. वहीं पंत फिसलकर 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. केएल राहुल के 10 मैचों में 406 रन हो गए हैं और वो ऑरेंज कैप की रेस में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि पंत के नाम 11 मैचों में 398 रन हैं. विराट कोहली इस रेस में टॉप पर बने हुए हैं. 500 रन के साथ उनके पास ऑरेंज कैप बरकरार है.
ऑरेंज कैप के लिए दावेदार टॉप-5 बल्लेबाज :-
बल्लेबाज | टीम | मैच | रन |
विराट कोहली | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | 10 | 500 |
ऋतुराज गायकवाड़ | चेन्नई सुपर किंग्स | 9 | 447 |
साई सुदर्शन | गुजरात टाइटंस | 10 | 418 |
केएल राहुल | लखनऊ सुपर जायंट्स | 10 | 406 |
ऋषभ पंत | दिल्ली कैपिटल्स | 11 | 398 |
ये भी पढ़ें :-