Team India T20 World cup 2024 Squad Announcement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. 15 सदस्यीय टीम का ऐलान अहमदाबाद में सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग के बाद हुआ. इस मीटिंग में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई चीफ जय शाह भी शामिल थे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगी. इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार के बाद रोहित शर्मा पर सेलेक्शन कमिटी ने फिर से भरोसा जताया है और दोबारा मौका दिया है. इसके अलावा विराट कोहली को भी टीम में एंट्री मिली है.
India Squad For T20 World cup 2024: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को देखने के बाद उन्हें भी मौका मिला है. कुलदीप और अक्षर पटेल के बीच जंग में दोनों की जीत हुई है. दोनों ही स्पिनर्स को टीम इंडिया में जगह मिली है. युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए डोमेस्टिक में हिस्सा लिया था और कमाल किया था. वहीं वो आईपीएल में अच्छा खेल दिखा रहे हैं. यही नतीजा है कि उन्हें टीम इंडिया में चुना गया है. टीम से बाहर रहने के दौरान भी उन्होंने खुद पर मेहनत की और टीम में जगह बनाई. पेसर्स में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को जगह मिली है.
रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है. रिंकू सिंह की जगह नहीं बन रही थी. वहीं जायसवाल के ओपनिंग में आने के बाद गिल भी टीम से बाहर हो गए. लेकिन बैकअप ओपनर के तौर पर वो टीम में हैं. आरसीबी के लिए अपने बल्ले से लगातार रन बनाने वाले दिनेश कार्तिक को लेकर भी कहा जा रहा था कि उन्हें मौका मिलेगा लेकिन कार्तिक की किस्मत ने इस बार उनका साथ नहीं दिया और पिछले वर्ल्ड कप की तरह सेलेक्टर्स ने इस बार उन्हें मौका नहीं दिया. वहीं इशान किशन भी बाहर हैं. इशान किशन से बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया था जिसके बाद अब उन्हें टीम में भी जगह नहीं मिली है. इशान किशन ने डोमेस्टिक क्रिकेट भी नहीं खेली थी. ऐसे में यही कारण है कि बीसीसीआई ने उन्हें मौका नहीं दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर भी कहा जा रहा था कि टीम में उनकी एंट्री हो सकती है. लेकिन सेलेक्टर्स ने गायकवाड़ की तरफ कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
ये भी पढ़ें: