T20 World Cup Selection: टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों की रेस में टूटेगा संजू सैमसन का दिल? विकेटों की झड़ी लगाने वाले इस धुरंधर पर भी गिरेगी गाज

T20 World Cup Selection: टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों की रेस में टूटेगा संजू सैमसन का दिल? विकेटों की झड़ी लगाने वाले इस धुरंधर पर भी गिरेगी गाज
संजू सैमसन को लग सकता है झटका

Story Highlights:

T20 World Cup Selection: टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया का सेलेक्‍शन

T20 World Cup Selection: विकेटकीपिंग स्‍लॉट के लिए तीन प्‍लेयर्स में टक्‍कर

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा की अगुआई में कौनसे 15 भारतीय प्‍लेयर्स यूएसए और वेस्‍टइंडीज के लिए उड़ान भरेंगे. इसका जल्‍द ही खुलासा होने वाला है. जून में अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्‍ड कप खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए सभी बोर्ड अपनी-अपनी टीमों का ऐलान करने लगे हैं. बीसीसीआई की भी तैयारी पूरी हो गई है. बस कुछ नामों को लेकर माथापच्‍ची चल रही है. 

अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति, कप्‍तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ मंगलवार को अहमदाबाद में मीटिंग में इसे सुलझाने में कोशिश में हैं. इस मीटिंग के बाद भारतीय स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया जाना है. चयनकर्ताओं की माथापच्‍ची विकेटकीपर स्‍लॉट के लिए ऋषभ पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल के नाम को लेकर है. इनमें से किसे मौका मिलेगा, हर किसी की इस पर नजर है. 

तीन प्‍लेयर्स के बीच टक्‍कर

स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार तीन प्‍लेयर्स की रेस में संजू सैमसन का दिल टूट सकता है. दरअसल विकेटकीपिंग स्‍लॉट के लिए ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन के बीच टक्‍कर चल रही है. पंत ने सड़क हादसे के करीब 15 महीने बाद आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी की और बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज खुद को साबित भी किया. सोर्स के अनुसार पंत मुख्‍य विकेटकीपर के रूप में सभी की पहली पसंद हैं. वो वर्ल्‍ड कप की टीम की रेस में सबसे आगे हैं.
 

चहल पर भी गिर सकती है गाज

सोर्स के अनुसार विकेटों की झड़ी लगाने वाले युजवेंद्र चहल पर भी गाज गिर सकती है. स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार मैनेजमेंट चहल के फेवर में नहीं हैं. जबकि अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर प्रायोरिटी है. चहल ने इस आईपीएल में 9 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. 

 

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup Selection: टी20 वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल के सेलेक्शन पर आई बड़ी खबर, रोहित-विराट पर लिया जाएगा ये आखिरी फैसला!

LSG vs MI, IPL 2024: 'हार्दिक पंड्या सोच रहे होंगे, आखिर क्‍यों मैं मुंबई इंडियंस में वापस आया'

T20 World Cup 2024: संजू सैमसन- शुभमन गिल भारत की वर्ल्‍ड कप टीम से बाहर? ध्रुव जुरेल और जितेश की लग सकती है लॉटरी