IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap: कोहली-गायकवाड़ में ऑरेंज कैप के लिए 1 रन का फासला, पर्पल कैप में बुमराह के बराबर पहुंचा ये गेंदबाज

IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap: कोहली-गायकवाड़ में ऑरेंज कैप के लिए 1 रन का फासला, पर्पल कैप में बुमराह के बराबर पहुंचा ये गेंदबाज
विराट कोहली का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते जसप्रीत बुमराह

Highlights:

IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap: ऋतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप पाने से 1 रन से चूके

IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap: पर्पल कैप पर बुमराह का कब्जा बरकरार

आईपीएल के इस सीजन में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. चेन्नई और पंजाब के बीच मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली से ऑरेंज कैप लगभग छीन ही ली थी कि मात्र 1 रन से पीछे रह गए. पर्पल कैप की रेस में हर्षल पटेल ने जसप्रीत बुमराह की बराबरी तो कर ली है, लेकिन बुमराह बेहतर इकॉनमी के चलते अभी भी आगे हैं.

 

ऑरेंज कैप के लिए विराट-ऋतुराज के बीच एक रन का फासला, नरेन की लंबी छलांग

 

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली ऑरेंज कैप होल्डर बने हुए हैं. लेकिन दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ है जो ऑरेंज कैप पाने से सिर्फ एक रन दूर हैं. विराट ने 542 रन बनाएं हैं तो वहीं गायकवाड़ ने 541 रन बनाएं हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच सिर्फ एक रन का फासला है. रविवार को धर्मशाला में चेन्नई और पंजाब के बीच खेले गए मैच में अटकलें यह लगाई जा रही थी कि गायकवाड़ विराट को पीछे छोड़ इस सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर बन जाएंगे. लेकिन वह 21 गेंद पर 32 रन ही बना पाए और 1 रन से ऑरेंज कैप होल्डर से चूक गए. विराट कोहली ने इस सीजन 11 इनिंग में 542 रन और ऋतुराज ने 541 रन बनाए हैं.

 

पोजिशनखिलाड़ीटीममैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
1विराट कोहलीRCB1154267.75148.08
2ऋतुराज गायकवाड़CSK1154160.11147.01
3सुनील नरेनKKR1146141.91183.66
4केएल राहुलLSG1143139.18141.13
5फिल सॉल्टKKR1142942.9183.33

 

ऑरेंज कैप की सूची में कोलकत्ता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन ने लंबी छलांग लगाई है. रविवार को हुए कोलकत्ता और लखनऊ के मैच के पहले नरेन टॉप-10 से बाहर थे, लेकिन मैच के बाद साई सुदर्शन को हटाकर वह तीसरे नंबर आ चुके हैं. इन्होनें लखनऊ के खिलाफ 39 गेंद पर धुआंधार 81 रन बनाए. नरेन ने इस सीजन 11 पारी में 461 रन बनाएं हैं. चौथे नंबर पर लखनऊ के केएल राहुल है जिन्होनें 11 पारी में 431 रन, और पांचवे पर कोलकत्ता के फिल सॉल्ट है जिन्होंने 429 रन बनाएं हैं.

 

पर्पल कैप पर बुमराह- हर्षल के बीच तगड़ी टक्कर

 

पोजिशनखिलाड़ीटीमविकेटमैचरनऔसतइकॉनमी
1जसप्रीत बुमराहMI171127416.116.25
2हर्षल पटेलPBKS171136221.299.78
3वरुण चक्रवर्तीKKR161135021.878.75
4टी नटराजनSRH15828719.138.96
5अर्शदीप सिंहPBKS151139626.410.06

 

आईपीएल 2024 सीजन की पर्पल कैप रेस में जसप्रीत बुमराह 11 इनिंग में 17 विकेट लेकर सबसे आगे है. लेकिन इस सूची में दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर बदलाव हुए हैं. दूसरे नंबर पर 11 पारी में 17 विकेट लेकर पंजाब के हर्षल पटेल आ चुके है. रविवार को हुए पंजाब-चेन्नई मुकाबलें में इन्होंने 3 विकेट लिए थे जिसके बाद टी नटराजन को हटाकर दूसरे नंबर पर आ चुके है. तीसरे पर 11 पारी में 16 विकेट लेकर कोलकत्ता के वरुण चक्रवर्ती आ चुके है जो एक समय टॉप 5 से बाहर थे. कोलकत्ता-लखनऊ मैच में इन्होंने 3 विकेट लिए जिसके बाद पर्पल कैप सूची में लंबी छलांग लगाई हैं.

 

चौथे नंबर पर 8 पारी में 15 विकेट लेकर हैदराबाद के टी नटराजन हैं. आज हैदराबाद-मुंबई के मैच नटराजन 2 से ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर बनना चाहेंगे. पांचवे पर 11 पारी में 15 विकेट लेकर पंजाब के अर्शदीप सिंह हैं. पंजाब-चेन्नई मैच के पहले वह टॉप 5 से बाहर थे लेकिन मैच में 2 विकेट लेकर वह पांचवे स्थान पर आ चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

T20 WC 2024: टीम इंडिया की जर्सी की फोटो हुई लीक तो BCCI पर भड़के फैंस, कहा- इससे खराब कुछ नहीं

LSG vs KKR: बैन होते ही कोलकाता के खिलाड़ी की बदल गई चाल, BCCI को चिढ़ाया, विकेट लेने के बाद मनाया अलग तरह का जश्न

T20 WC 2024 Terror Threat: टी20 वर्ल्ड कप पर पाकिस्तान से आई आतंकी हमले की धमकी, अलर्ट मिलने के बाद सहमा ये देश