IPL 2024 Orange Cap: राजस्थान के बल्लेबाज की छलांग तो शुभमन गिल को नुकसान, जानें पूरी लिस्ट

IPL 2024 Orange Cap: राजस्थान के बल्लेबाज की छलांग तो शुभमन गिल को नुकसान, जानें पूरी लिस्ट
बल्लेबाजी के दौरान रियान पराग और संजू सैमसन

Story Highlights:

IPL 2024 Orange Cap: विराट कोहली अभी भी पहले नंबर पर काबिज है

IPL 2024 Orange Cap: दूसरे और तीसरे नंबर पर राजस्थान के पराग और सैमसन हैं

राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया, और इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 10 अंक हासिल करने वाली पहली टीम बन गई. रॉयल्स के लिए 148 रन का लक्ष्य आसान लग रहा था, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों इसे अंत तक मुश्किल बना दिया. हालांकि धीमी पिच पर रॉयल्स के बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी और टीम ने 7 विकेट गंवा 152 रन ठोक मैच जीत लिया. संजू सैमसन एंड कंपनी को आखिरी पांच ओवरों में 49 रनों की जरूरत थी, लेकिन रोवमैन पॉवेल और शिमरन हेटमायर जैसे पावर-हिटर होने के बावजूद उन्हें मैच की अंतिम गेंद तक इंतजार करना पड़ा.

हेटमायर के जरिए हर्षल पटेल को छक्का और चौका लगाने के बाद अंतिम छह गेंदों पर यह समीकरण 10 पर आ गया, जिसे वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के ओवर में दो छक्के लगा मैच को खत्म कर दिया.

ऑरेंज कैप की लिस्ट में कौन टॉप पर

 

शनिवार को पंजाब-राजस्थान मैच के बाद जहां विराट कोहली ऑरेंज कैप की लिस्ट में नंबर 1 पर ही हैं. वहीं रियान पराग और संजू सैमसन अंतर कम करते हुए आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. पराग ने जहां 23 रन बनाए, वहीं सैमसन ने रॉयल्स के लिए आखिरी ओवर में तीन विकेट की जीत में अपने खाते में 18 रन जोड़े.  इसके अलावा रेस में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल और साई सुदर्शन भी हैं, जो चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: रोहित शर्मा बने टीम बस के ड्राइवर, फैंस की तरह किया ये इशारा, फोन निकालकर करने लगे रिकॉर्डिंग, VIDEO

IPL 2024: जोस बटलर की चोट पर रोवमैन पॉवेल ने दी अहम जानकारी, बताया राजस्थान रॉयल्स में स्टार ओपनर कब करेगा वापसी

IPL 2024: 'जितेश शर्मा कभी उप- कप्तान थे ही नहीं', पंजाब किंग्स का चौंकाने वाला बयान, कहा- ये खिलाड़ी लेगा शिखर धवन की जगह