IPL 2024 Points Table : हैदराबाद पर जीत के बाद तीसरे स्‍थान पर पहुंची चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, 5 टीमों के पास बराबर अंक, जानें CSK vs SRH मैच के बाद पॉइंट टेबल का हाल

IPL 2024 Points Table : हैदराबाद पर जीत के बाद तीसरे स्‍थान पर पहुंची चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, 5 टीमों के पास बराबर अंक, जानें CSK vs SRH मैच के बाद पॉइंट टेबल का हाल
शाुर्दल ठाकुर (बीच में) विकेट का जश्‍न मनाते हुए

Story Highlights:

IPL 2024 Points Table : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है.

IPL 2024 Points Table : चेन्‍नई ने हैदराबाद को बड़े अंतर से हराया

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल 2024 के 46वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से हराकर पॉइंट टेबल लंबी छलांग ली. ऋतुराज गायकवाड़ की टीम शानदार जीत के बाद पॉइंट टेबल में छठे से तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है. चेन्‍नई ने 9 में से 5 जीत लिए हैं और तीन मैच गंवाए हैं. वहीं हैदराबाद इस हार के बाद चौथे स्‍थान पर फिसल गई है. हैदराबाद के नाम 9 में से 5 जीत है और चार हार है. चेन्‍नई की जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स भी फिसलकर 5वें और दिल्‍ली कैपिटल्‍स एक‍ स्‍थान के नुकसान के साथ छठे स्‍थान पर पहुंच गई है.

राजस्‍थान रॉयल्‍स का टॉप पर कब्‍जा बरकरार है. हालांकि 5 टीमों के पास बराबर 10 अंक है. ऐसे में 5 टीमों के पास नंबर दो पर आने के लिए टक्‍कर चल रही है. नंबर दो पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्‍नई, हैदराबाद, लखनऊ और दिल्‍ली कैपिटल्‍स पांचों के बराबर 10 अंक है और नेट रन रेट के आधार पांचों टीमों की रैंकिंग तय की गई है.  

आईपीएल 2024 की अंकतालिका (IPL 2024 Points Table Update) :

बड़ी खबर: न्‍यूजीलैंड की 15 सदस्‍यीय T20 World Cup 2024 टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान

ऋतुराज गायकवाड़ की ड्रेसिंग रूम में रहती है बोलती बंद, SRH पर जीत के बाद चौंकाने वाला खुलासा, बोले- सीनियर्स...

पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी हार के बाद इस बात पर हुआ अफसोस, बोले- हमने तो सोचा था…