ऋतुराज गायकवाड़ की ड्रेसिंग रूम में रहती है बोलती बंद, SRH पर जीत के बाद चौंकाने वाला खुलासा, बोले- सीनियर्स...

ऋतुराज गायकवाड़ की ड्रेसिंग रूम में रहती है बोलती बंद, SRH पर जीत के बाद चौंकाने वाला खुलासा, बोले- सीनियर्स...
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2024 से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं.

Highlights:

ऋतुराज गायकवाड़ ने हैदराबाद के खिलाफ 98 रन की पारी खेली.

गायकवाड़ की कप्तानी वाली CSK ने SRH को 78 रन से मात दी.

ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं. एमएस धोनी के पद से हटने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है. गायकवाड़ ने अभी तक टीम की बढ़िया कप्तानी की है. साथ ही बल्ले से भी कमाल किया है. हालांकि यह युवा खिलाड़ी सीएसके के ड्रेसिंग रूम में बोल नहीं पाता है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 78 रन की जबरदस्त जीत के बाद गायकवाड़ ने खुद यह जानकारी दी. इस मैच में उन्होंने 98 रन की पारी खेली जिससे चेन्नई ने 212 रन का स्कोर बनाया. जवाब में हैदराबाद की टीम 134 रन पर सिमट गई और उसे करारी हार मिली. इस जीत ने चेन्नई को अंक तालिका में छठे से तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया.

 

ऋतुराज गायकवाड़ से मैच के बाद जब पूछा गया कि वे ड्रेसिंग रूम में वोकल रहते हैं या चुपचाप होते हैं तो उन्होंने कहा कि वह ज्यादा नहीं बोलते हैं. ड्रेसिंग रूम में सभी काफी अनुभवी हैं और आप अपने सीनियर्स को जाकर नहीं कह सकते हैं कि उन्हें क्या करना है. इसलिए वह बैकसीट पर रहते हैं.

 

हैदराबाद को हराकर क्या बोले गायकवाड़

 

गायकवाड़ ने कहा कि हैदराबाद पर जीत को लेकर कहा कि काफी अच्छा लग रहा है. जैसी कंडीशन यहां पर थी उनमें खेलना काफी मुश्किल था और 78 रन से जीत जाना तो बहुत ही कमाल है. सीएसके के कप्तान ने कहा,

 

हमारे लिए बहुत तगड़ी जीत रही. यहां हालात काफी गर्म और उमस भरे थे. पिछले मैच में मैंने 20 ओवर फील्डिंग की और आज भी 19 ओवर मैदान में रहा. ऐसे में थकान सी थी.

 

गायकवाड़ ने शतक नहीं बना पाने पर क्या कहा

 

गायकवाड़ लगातार दूसरे मुकाबले में शतक लगाने से चूक गए. वे 98 रन के स्कोर पर आउट हुए. इस बारे में उन्होंने कहा कि वह अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहे थे. उनकी कोशिश थी कि टीम 220 तक पहुंच जाए या जितने अतिरिक्त बन सके वे बनाए जाए. पिछले मैच में भी वे शतक का नहीं सोच रहे थे. वे इस बात से नाराज थे कि आखिरी ओवर्स में कुछ बड़े शॉट नहीं लगा पाए. पहली पारी के बाद उन्हें लग रहा था इससे टीम को नुकसान हो सकता है. लेकिन आखिर में सब ठीक हो गया.

गायकवाड़ ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में हार की वजह से अनुशासित बॉलिंग की कमी और सही फील्डिंग नहीं होना रहा. लेकिन हैदराबाद के खिलाफ ऐसी कोई गलती नहीं की गई. 

 

ये भी पढ़ें

विल जैक्स का RCB को हैरतअंगेज जीत दिलाने के बाद बड़ा बयान, कहा- विराट कोहली ने मुझे बचा लिया, जब मैं IPL से दूर चला जाऊंगा तो...

41 गेंद पर शतक ठोक RCB को जिताने वाले विल जैक्स के साथ मोहम्मद सिराज ने अच्छा नहीं किया, सबके सामने...
Will Jacks Records: 15वें ओवर में फिफ्टी, 16वें ओवर में शतक... विल जैक्स ने ऐसे तोड़े IPL इतिहास के ये 3 बड़े रिकॉर्ड