Will Jacks Records: 15वें ओवर में फिफ्टी, 16वें ओवर में शतक... विल जैक्स ने ऐसे तोड़े IPL इतिहास के ये 3 बड़े रिकॉर्ड
Advertisement
Advertisement
विल जैक्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 41 गेंद में 100 रन की पारी खेली.
विल जैक्स ने 50 से 100 रन का आंकड़ा केवल 10 गेंद में पूरा किया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विल जैक्स ने आईपीएल 2024 में धमाका कर दिया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में इस खिलाड़ी ने 41 गेंद में सैकड़ा उड़ाया और अपनी टीम को एक यादगार जीत दिलाई. जैक्स ने शतकीय पारी में केवल पांच चौके लगाए जबकि 10 छक्के ठोके. इससे आरसीबी ने 201 रन के लक्ष्य को चार ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया. उनके और कोहली के बीच 166 रन की नाबाद साझेदारी हुई. दोनों ने मिलकर गुजरात की बॉलिंग की धज्जियां उड़ा दी. जैक्स ने पहली बार आईपीएल में शतक लगाया. उन्होंने 31 गेंद में 50 रन का आंकड़ा छुआ था लेकिन अगली 10 गेंद में 50 रन उड़ाकर 41 बॉल में 100 रन बना दिए. उनकी सेंचुरी आरसीबी की पारी के 15वें ओवर में आई थी. 16वें ओवर में उन्होंने शतक लगाकर मैच भी खत्म कर दिया. इस पारी विल जैक्स ने आईपीएल में नए रिकॉर्ड भी बनाए.
जैक्स ने 50 से 100 रन तक पहुंचने के लिए केवल 10 गेंद खेली. यह आईपीएल में नया रिकॉर्ड है. उन्होंने आरसीबी के दिग्गज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 13 गेंद में यह कमाल किया था. गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ मुकाबले में ऐसा किया था. तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है जिन्होंने 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ 14 गेंद में 50 से 100 रन का सफर पूरा किया था.
जैक्स ने ठोका IPL 2024 का दूसरा सबसे तेज शतक
जैक्स ने 41 गेंद में शतक पूरा किया जो आईपीएल में पांचवां सबसे तेज रहा. रिकॉर्ड गेल ने बना रखा है जिन्होंने 2013 में पुणे के खिलाफ 30 गेंद में सैकड़ा उड़ा दिया था. उनके अलावा यूसुफ पठान (37 गेंद), डेविड मिलर (38 गेंद) और ट्रेविस हेड (39 गेंद) के नाम जैक्स से पहले ही आते हैं. आईपीएल 2024 में जैक्स ने दूसरा सबसे तेज शतक लगाया. रिकॉर्ड हेड के नाम है.
जैक्स ने कोहली के साथ मिलकर 166 रन की अटूट साझेदारी की. यह गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल में सर्वोच्च साझेदारी है. इन दोनों ने संजू सैमसन और रियान पराग के 130 रन की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तोड़ा. इन दोनों ने भी 2024 में ऐसा किया था.
जैक्स की पिटाई से बिगड़े राशिद के आंकड़े
जैक्स और कोहली ने मिलकर राशिद खान के ओवर से 29 रन बटोरे. यह आईपीएल में इस अफगान बॉलर का सबसे महंगा ओवर रहा. इस दौरान जैक्स ने 28 तो कोहली ने एक रन बनाया. इससे पहले राशिद का आईपीएल में सबसे महंगा ओवर 2018 में पंजाब किंग्स के खिलाफ था. तब गेल ने 26 और करुण नायर ने एक रन बनाकर कुल 27 रन बटोरे थे.
ये भी पढे़ं
GT vs RCB: 14 साल और 5157 दिन बाद RCB ने किया ऐसा, इस मामले में दिल्ली और मुंबई इंडियंस की टीमें भी छूट गईं पीछे
GT vs RCB: शुभमन गिल ने अपनी ताकत पर ही फोड़ा हार का ठीकरा, RCB से हारने के बाद खूब सुनाई खरी खोटी
41 गेंद पर शतक ठोक RCB को जिताने वाले विल जैक्स के साथ मोहम्मद सिराज ने अच्छा नहीं किया, सबके सामने…
Advertisement