GT vs RCB: शुभमन गिल ने अपनी ताकत पर ही फोड़ा हार का ठीकरा, RCB से हारने के बाद खूब सुनाई खरी खोटी

GT vs RCB: शुभमन गिल ने अपनी ताकत पर ही फोड़ा हार का ठीकरा, RCB से हारने के बाद खूब सुनाई खरी खोटी
मैच के दौरान गुस्से में शुभमन गिल

Story Highlights:

GT vs RCB: गुजरात टाइटंस की टीम को आरसीबी ने 9 विकेट से हरा दिया

GT vs RCB: मैच के बाद गिल ने गेंदबाजों को निशाना बनाया

गुजरात टाइटंस को एक और हार मिली है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी की टीम ने गुजरात को 9 विकेट और 24 गेंद शेष रहते मात दे दी. गुजरात की तरफ से कप्तान शुभमन गिल फेल रहे. वहीं साई सुदर्शन के 84 और शाहरुख खान के 58 रन की बदौलत टीम ने 200 रन बना दिए. लेकिन आरसीबी के बल्लेबाजों के खिलाफ ये इतने रन काफी नहीं थे. विराट कोहली के नाबाद 70 रन और विल जैक्स की शतकीय पारी की बदौलत टीम ने गुजरात को हरा दिया. हार के बाद शुभमन गिल ने खुद को कोसा. इसके अलावा उन्होंने टीम के उन खिलाड़ियों को भी टारगेट किया जिन्होंने मैच में गलती की.

गेंदबाजों को बनाया निशाना


हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा कि, विराट कोहली और विल जैक्स ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो काबिल ए तारीफ था. हमें अगले मैच में अच्छे प्लान के साथ उतरना होगा. हमें उन्हें मैच में भी लाना होगा. जब आप बैटिंग करते हो तो आप 15-20 रन और ज्यादा बनाना चाहते हो. हमें लगा था कि 200 रन हमारे लिए काफी होंगे लेकिन इसके बावजूद हम हार गए. हम मीडिल ओवरों में विकेट नहीं ले पा रहे थे. और मुझे लगता है कि उसी की वजह से हमें हार मिली.

 

जैक्स ने अकेले पलटा खेल

 

मैच की बात करें तो गुजरात की टीम 15वें और 16वें ओवर में ही मैच से बाहर हो गई. 15वां ओवर मोहित शर्मा ने फेंका और 16वां राशिद खान. लेकिन विल जैक्स के कुछ और ही प्लान थे. इस बल्लेबाज ने मोहित शर्मा के ओवर में 28 रन बटोरे. इसके बाद आरसीबी को जीत के लिए 30 गेंद पर सिर्फ 24 रन बनाने थे.

 

बड़ी खबर: आईपीएल से होगी इंपेक्ट प्लेयर नियम की छुट्टी! बोर्ड-फ्रेंचाइज में हो रहा मंथन, इस तरह लिया जाएगा फैसला

बड़ी खबर : भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला अब पाकिस्तान टीम में हुआ शामिल, PCB ने दिया ये अहम रोल
Virat Kohli: गौतम गंभीर ने कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैक्सवेल जो कर सकता है वो को कोहली नहीं कर सकते