बड़ी खबर: आईपीएल से होगी इंपेक्ट प्लेयर नियम की छुट्टी! बोर्ड-फ्रेंचाइज में हो रहा मंथन, इस तरह लिया जाएगा फैसला
Advertisement
Advertisement
इंपेक्ट प्लेयर नियम का आगाज आईपीएल में 2023 सीजन से हुआ था.
इंपेक्ट प्लेयर नियम की कई भारतीय खिलाड़ी आलोचना कर चुके हैं.
आईपीएल 2024 में रनों के टूटते रिकॉर्ड्स के साथ इंपेक्ट प्लेयर नियम की काफी आलोचना हो रही है. हर गुजरते दिन के साथ कोई न कोई बड़ा खिलाड़ी इस नियम को क्रिकेट के लिए नुकसानदेह बता रहा है. अभी तक भारत के कप्तान रोहित शर्मा, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल, दिल्ली कैपिटल्स के मुखिया ऋषभ पंत, ऑलराउंडर अक्षर पटेल समेत कई एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर इंपेक्ट प्लेयर नियम की खिंचाई कर रहे हैं. ऐसे में जानकारी मिली है कि इस नियम को हटाया जा सकता है. भारतीय बोर्ड के साथ ही फ्रेंचाइज के बीच भी इसको लेकर मंथन शुरू हो चुका है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, इंपेक्ट प्लेयर नियम आगामी आईपीएल सीजन से हटाया जा सकता है. इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से भी इस नियम की छुट्टी की जा सकती है.
बीसीसीआई ने इंपेक्ट प्लेयर नियम को आईपीएल में 2023 सीजन से लागू किया था. अभी उसे दूसरा साल चल रहा है. इसका आगाज पहले घरेलू क्रिकेट से किया गया था और नवंबर 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे पहले इसे अपनाया गया था. इसके बाद आईपीएल में भी ले आया गया. पहले सीजन में इसने काफी सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन अब आईपीएल 2024 में इस नियम ने टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. बैटिंग में एक अतिरिक्त खिलाड़ी मिल जाता है जिससे बैटिंग काफी लंबी हो जाती है. ऐसे में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी होती है. इसका असर स्कोरकार्ड पर दिखा है.
आईपीएल 2024 में आठ बार टीमें 250 से ऊपर के स्कोर पार कर चुकी हैं. इस दौरान 287 रन के रूप में आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर बना है. साथ ही पंजाब किंग्स ने केकेआर से मिले 262 के लक्ष्य को हासिल कर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया.
रोहित बोले- इंपेक्ट प्लेयर भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं
भारतीय कप्तान रोहित ने पिछले दिनों एक पॉडकास्ट में इस नियम को भारतीय क्रिकेट के लिए बुरा बताया था. उन्होंने कहा था कि इससे ऑलराउंडर तैयार नहीं हो रहे. रोहित ने कहा था,
क्रिकेट 11 खिलाड़ियों के साथ खेला जाता है, 12 के साथ नहीं. मैं इंपेक्ट खिलाड़ी के नियम का मुरीद नहीं है. थोड़े से मनोरंजन के लिये क्रिकेट से बहुत कुछ छीना जा रहा है. मैं कई उदाहरण दे सकता हूं. वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे. भारतीय टीम के लिये यह अच्छा नहीं है. पता नहीं इसके बारे में क्या कर सकते हैं लेकिन मैं इसका प्रशंसक नहीं हूं. यह मनोरंजक है क्योंकि 12 खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं. आप अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज को उतार सकते हैं.
पंत-अक्षर इंपेक्ट प्लेयर पर क्या बोले
वहीं पंत ने कहा था कि इंपैक्ट प्लेयर नियम के कारण 250 जैसे स्कोर का भी बचाव करना मुश्किल होता जा रहा है. अक्षर ने कहा था,
एक हरफनमौला होने के नाते मेरा मानना है कि इंपेक्ट खिलाड़ी के नियम से हरफनमौलाओं की भूमिका खतरे में है. हर टीम इंपेक्ट खिलाड़ी के तौर पर विशुद्ध बल्लेबाज या गेंदबाज चाहती है. ऑलराउंडर का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इंपेक्ट खिलाड़ी के नियम से हर टीम यह सोचकर उतरती है कि उसके पास छह बल्लेबाज या गेंदबाज हैं. इससे कई बार कन्फ्यूजन भी हो जाता है.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का वसीम जाफर ने किया ऐलान, शुभमन गिल को रखा और बाहर और इन खिलाड़ियों को दी जगह
बड़ी खबर : भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला अब पाकिस्तान टीम में हुआ शामिल, PCB ने दिया ये अहम रोल
Virat Kohli: गौतम गंभीर ने कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैक्सवेल जो कर सकता है वो को कोहली नहीं कर सकते
Advertisement