IPL 2024 Points Table: दिल्‍ली कैपिटल्‍स पर बड़ी जीत से कोलकाता नाइट राइडर्स को डबल फायदा, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का काम हुआ मुश्किल

IPL 2024 Points Table: दिल्‍ली कैपिटल्‍स पर बड़ी जीत से कोलकाता नाइट राइडर्स को डबल फायदा, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का काम हुआ मुश्किल
केकेआर के कप्‍तान श्रेयस अय्यर (दाएं) और वेंकटेश अय्यर (बाएं)

Highlights:

IPL 2024 Points Table : कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे स्‍थान पर बरकरार

IPL 2024 Points Table : कोलकाता के नेट रन रेट में हुआ सुधार

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को सात विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत से श्रेयस अय्यर की केकेआर को पॉइंट टेबल में डबल फायदा हुआ है. जबकि केकेआर की जीत ने चेन्‍नई का काम मुश्किल हो गया है. कोलकाता ने दिल्‍ली को हराकर पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. 

 

दिल्‍ली पर जीत से केकेआर को दो अंकों का तो फायदा हुआ ही है. साथ ही बड़े अंतर से जीत के कारण नेट रन रेट में भी 0.124 का फायदा हुआ है. जिस वज‍ह से तीसरे स्‍थान पर मौजूद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का काम मुश्किल हो गया है. अब चेन्‍नई को दूसरे स्‍थान पर आने के लिए सिर्फ जीत से काम नहीं चलेगा, बल्कि उसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी.

 

केकेआर का रनरेट सभी से बेहतर

 

दिल्‍ली के खिलाफ मुकाबले से पहले केकेआर का नेट रन रेट +0.972 था, जो मैच के बाद सभी टीमों से बेहतर 1.096 हो गया. टॉप पर राजस्‍थान रॉयल्‍स का कब्‍जा बरकरार है. वहीं हार के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम छठे स्‍थान पर बरकरार है. आईपीएल 2024 की अंकतालिका (IPL 2024 Points Table Update) :

 

स्थान टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट 
1राजस्थान रॉयल्स 98116+0.694
2कोलकाता नाइट राइडर्स963121.096
3चेन्नई सुपर किंग्स 954100.810
4सनराइजर्स हैदराबाद 954100.075
5लखनऊ सुपर जायंट्स  955100.059
6दिल्ली कैपिटल्स 115610-0.442
7गुजरात टाइटंस 10468-1.113
8पंजाब किंग्स 9366-0.187
9मुंबई इंडियंस 9366-0.261
10आरसीबी 9274-0.721

KKR vs DC के मैच का हाल

 

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 153 रन ही बना पाई. वरुण चक्रवर्ती ने 16 रन पर तीन विकेट लिए थे. जवाब में कोलकाता ने 16.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया. केकेआर के लिए सबसे ज्‍यादा 68 रन फिल सॉल्‍ट ने बनाए. 

 

ये भी पढ़ें

LSG vs MI, IPL 2024: 'हार्दिक पंड्या सोच रहे होंगे, आखिर क्‍यों मैं मुंबई इंडियंस में वापस आया'

T20 World Cup 2024: संजू सैमसन- शुभमन गिल भारत की वर्ल्‍ड कप टीम से बाहर? ध्रुव जुरेल और जितेश की लग सकती है लॉटरी

IPL 2024: श्रेयस अय्यर 15 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज को टीम मीटिंग में क्‍यों नहीं बुलाना चाहते? कोलकाता की जीत के बाद किया खुलासा, कहा- वो अभी भी...