IPL 2024 Points Table: कोलकाता के सिर नंबर 1 का ताज तो चेन्नई की टॉप 4 में एंट्री, जानें दूसरी टीमों का हाल

IPL 2024 Points Table: कोलकाता के सिर नंबर 1 का ताज तो चेन्नई की टॉप 4 में एंट्री, जानें दूसरी टीमों का हाल
मैच खत्म होने के बाद एक दूसरे संग हाथ मिलाते चेन्नई और पंजाब के खिलाड़ी

Story Highlights:

PBKS vs CSK: सीएसके जीत के साथ तीसरे नंबर पर

LSG vs KKR: कोलकाता ने राजस्थान से छीना नंबर 1 का ताज

6 मई को आईपीएल के दो मैचों के नतीजों ने प्लेऑफ्स की रेस में नया मोड़ ला दिया है. दिन के मैच में चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ लगातार पांच हार का सिलसिला तोड़ते हुए 28 रनों से जीत दर्ज की और 11 मैचों में 12 अंकों के साथ अंकतालिका में नंबर 3 पर पहुंच गई, तो पंजाब अभी भी आठवें पर कायम है. लखनऊ में खेले गए दूसरे मैच में कोलकाता ने घरेलू टीम को 98 रनों से करारी मात देकर पाइंट्स टेबल में राजस्थान को पीछे छोड़ पहले स्थान पर कब्जा कर लिया.

तीसरे पर पहुंची ऋतुराज की सेना


चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को हराकर अपने ऊपर मंडरा रहे खतरे को फिलहाल के लिए टाल दिया है. सीएसके के अभी 11 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0.70 है. सीएसके ने अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच कर अपने लिए प्लेऑफ्स की उम्मीदों को और मजबूत तो कर लिया है, लेकिन अभी भी उन्हें अपने बचे हुए 3 में से 2 मुकाबले जीतने ही होंगे.

पाइंट्स टेबल का हाल

 

पंजाब के लिए राह मुश्किल 


सीजन का सातवां मैच गंवाने वाली पंजाब किंग्स के लिए मुश्कलें और बढ़ चुकी हैं. 8 अंकों के साथ वो पाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. पंजाब को न सिर्फ अपने बचे हुए 3 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि इसके साथ ही उसे बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.

 

पाइंट्स टेबल में कोलकाता की बादशाहत 


हर विभाग में शानदार प्रदर्शन कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स लखनऊ को मात देकर अंकतालिका के शिखर पर पहुंच गई. कोलकाता को सीजन के 11 मैचों में 8 जीत मिली है और उनके नाम 16 अंक हैं. कोलकाता का नेट रनरेट 1.453 है, जो इस सीजन बाकियों के मुकाबले सबसे बेहतर है. इसी के चलते कोलकाता ने 16 अंकों पर काबिज राजस्थान को पीछे छोड़ दिया है. प्लेऑफ्स में कोलकाता ने अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली है.

लखनऊ को हार पड़ सकती है भारी 


भले ही लखनऊ अभी 11 मैचों में 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है, लेकिन टूर्नामेंट के इस पड़ाव पर एक और हार उसका खेल बिगाड़ सकती है. लखनऊ को अपने बचे हुए 3 मैचों में कम से कम 2 मैच जीतने होंगे. हालिया फॉर्म की बात करें तो लखनऊ ने अपने पिछले तीन मैचों में 2 मैच हार का सामना किया है. जीत के साथ-साथ उसे अपने नेट रनरेट में भी सुधार करना होगा. लखनऊ का रनरेट फिलहाल (-)0.371 है. 

 

ये भी पढ़ें:

T20 WC 2024: टीम इंडिया की जर्सी की फोटो हुई लीक तो BCCI पर भड़के फैंस, कहा- इससे खराब कुछ नहीं

LSG vs KKR: बैन होते ही कोलकाता के खिलाड़ी की बदल गई चाल, BCCI को चिढ़ाया, विकेट लेने के बाद मनाया अलग तरह का जश्न

T20 WC 2024 Terror Threat: टी20 वर्ल्ड कप पर पाकिस्तान से आई आतंकी हमले की धमकी, अलर्ट मिलने के बाद सहमा ये देश