IPL 2024: हार्दिक पंड्या की MI जीत की पटरी पर लौटने के बाद किस पोजीशन पर पहुंची, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL 2024: हार्दिक पंड्या की MI जीत की पटरी पर लौटने के बाद किस पोजीशन पर पहुंची, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल
मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की

Story Highlights:

IPL 2024 Points Table: बेंगलुरु के खिलाफ जीत के बाद मुंबई को एक स्‍थान का फायदा

IPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस की टीम 7वें स्‍थान पर पहुंची

हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस जीत की पटरी पर लौट आई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराकर मुंबई ने लगातार दूसरी जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही मुंबई को पॉइंट टेबल में एक साथ का फायदा हुआ है. पंड्या की टीम 8वें से सातवें स्‍थान पर पहुंच गई है. मुंबई की जीत से पंजाब किंग्‍स को नुकसान हुआ और नेट रन रेट के आधार पर वो एक स्‍थान फिसलकर 8वें स्‍थान पर पहुंच गई. 

वहीं हार के बाद बेंगलुरु की राह काफी मुश्किल हो गई है. बेंगलुरु को इस सीजन की 5वीं हार का सामना करना पड़ा. पॉइंट टेबल में टॉप पर राजस्‍थान रॉयल्‍स का कब्‍जा बरकरार है. 5 मैचों में उसके सबसे ज्यादा 8 अंक है. वहीं पांच टीमों के 6-6 अंक है. मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरु ने मुंबई को 197 रन का टारगेट दिया था, जिसे पंड्या की टीम ने 27 गेंद पहले 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस बड़ी जीत से उसकी नेट रन रेट में भी सुधार हुआ. 

आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में पॉइंट टेबल में टीमों का हाल 

 

IPL Backstage : 17 साल में IPL के कितने टाइटल स्पांसर बदले? जानिए कैसे 40 से 500 करोड़ तक पहुंची रकम?

MI vs RCB, IPL 2024: जसप्रीत बुमराह के आगे RCB के कप्तान ने मान ली हार, बोले- जब उनके हाथ में गेंद दिखती है तो...

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के नाम आईपीएल इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड दर्ज, आरसीबी चाहकर भी नहीं पाएगी ये नंबर