चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने लगातार दो मुकाबले गंवाने के बाद जीत हासिल की. वहीं कोलकाता को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा. केकेआर को पहली हार के बाद नुकसान हुआ है. इस हार से पॉइंट टेबल में उसकी पोजीशन पर तो कोई फर्क नहीं पड़ा, मगर रन रेट पर फर्क जरूर पड़ा है. चेन्नई के हाथों हार के बाद कोलकाता की नेट रन रेट गिरकर +2.518 से 1.528 हो गई है.
वहीं लगातार दो हार के बाद जीत हासिल करने वाली चेन्नई की पोजीशन में भी कोई बदलाव नहीं है और चौथे स्थान पर बरकरार है, मगर उसके रन रेट में सुधार हुआ है. चेन्नई का रन रेट 0.517 से 0.666 हो गया है. पॉइंट टेबल में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स का कब्जा बरकरार है. अब एकमात्र राजस्थान ही ऐसी टीम है, जो अजेय है. वो अभी तक इस सीजन एक भी मुकाबला नहीं हारी है.
आईपीएल के 22वें मुकाबले की बात करें तो कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 138 रन का टारगेट दिया था, जिसे चेन्नई ने 17.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में पॉइंट टेबल में टीमों का हाल
IPL 2024: एमएस धोनी का नाम तक नहीं सुनना चाहते आंद्रे रसेल, सबसे सामने बंद किए अपने कान, देखें Video