IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को प्‍लेऑफ जोन से किया बाहर, हार के बावजूद राजस्‍थान रॉयल्‍स नंबर वन

IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को प्‍लेऑफ जोन से किया बाहर, हार के बावजूद राजस्‍थान रॉयल्‍स नंबर वन
रियान पराग के विकेट का जश्‍न मनाते हैदराबाद के कप्‍तान पैट कमिंस (बीच में)

Highlights:

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से दी मात

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्‍नई को टॉप चार से बाहर किया

आईपीएल 2024 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को रोमाचंक मैच में एक रन से हरा दिया. इसी के साथ उनसे चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पॉइंट टेबल में टॉप चार से बाहर कर दिया है. पॉइंट टेबल में टॉप चार में रहने वाली टीमें प्‍लेऑफ में जगह बनाएगी. ऐसे में हर टीम की कोशिश टॉप चार में बने रहने की है, मगर हैदराबाद ने चेन्‍नई को झटका देते हुए चौथे स्‍थान पर उसे रिप्‍लेस कर लिया. 

 

हैदराबाद 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें से चौथे स्‍थान पर पहुंच गई है. ऋतुराज गायकवाड़ की टीम हैदराबाद की टीम से पांचवें स्‍थान पर फिसल गई. वहीं राजस्थान रॉयल्‍स हार के बावजूद पहले नंबर पर बरकरार है. राजस्थान के 10 मैचों में 16 अंक हैं.

 

हैदराबाद ने चेन्नई को पीछे छोड़ा
 

आईपीएल 2024 की पॉइंट टेबल में हैदराबाद ने 10 मैचों में 6 जीत हासिल कर 12 अंकों के साथ चेन्नई को पीछे छोड़ दिया है. चेन्नई के 10 मैचों में 10 अंक हैं और अब वो चौथे से पांचवें स्थान पर फिसल गई. हैदराबाद के अलावा केकेआर और लखनऊ की टीम भी 12-12 अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्‍थान है. पॉइंट बराबर होने के बावजूद तीनों में नेट रन रेट का अंतर है. हैदराबाद के हाथों हार के बावजूद राजस्थान रॉयल्स पॉइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है. राजस्थान के पास 16 अंक हैं और उसका प्लेऑफ में जाना लगभग तय है. 

 

टीममैच जीत हार अंक नेट रन रेट 
राजस्थान रॉयल्स 98116+0.694
कोलकाता नाइट राइडर्स 96312+1.096
लखनऊ सुपर जायंट्स 106412+0.094
सनराइजर्स हैदराबाद 1064120.072
चेन्नई सुपर किंग्स 1055100.627
दिल्ली कैपिटल्स 115610-0.442
पंजाब किंग्स 10468-0.062
गुजरात 10468-1.113
मुंबई इंडियंस 10376-0.272
आरसीबी10376-0.415

ये भी पढ़ें- 
IPL 2024: आईपीएल में फैले फिक्सिंग के जाल को खुलने में लगे पांच साल, ब्रिटेन से हुई थी शुरुआत, लीग पर ऐसे लगा धब्‍बा

Rohit sharma, IPL 2024: कोलकाता के खिलाफ एक विस्‍फोटक पारी और रोहित शर्मा इस मामले में बन जाएंगे नंबर वन!

चहल के स्‍पैल में 12 छक्‍के, T20 World Cup की टीम में जगह मिलते ही भारतीय स्‍टार ने क्‍या कर दिया? IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने