आईपीएल 2024 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को रोमाचंक मैच में एक रन से हरा दिया. इसी के साथ उनसे चेन्नई सुपर किंग्स को पॉइंट टेबल में टॉप चार से बाहर कर दिया है. पॉइंट टेबल में टॉप चार में रहने वाली टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएगी. ऐसे में हर टीम की कोशिश टॉप चार में बने रहने की है, मगर हैदराबाद ने चेन्नई को झटका देते हुए चौथे स्थान पर उसे रिप्लेस कर लिया.
हैदराबाद 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई है. ऋतुराज गायकवाड़ की टीम हैदराबाद की टीम से पांचवें स्थान पर फिसल गई. वहीं राजस्थान रॉयल्स हार के बावजूद पहले नंबर पर बरकरार है. राजस्थान के 10 मैचों में 16 अंक हैं.
हैदराबाद ने चेन्नई को पीछे छोड़ा
आईपीएल 2024 की पॉइंट टेबल में हैदराबाद ने 10 मैचों में 6 जीत हासिल कर 12 अंकों के साथ चेन्नई को पीछे छोड़ दिया है. चेन्नई के 10 मैचों में 10 अंक हैं और अब वो चौथे से पांचवें स्थान पर फिसल गई. हैदराबाद के अलावा केकेआर और लखनऊ की टीम भी 12-12 अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान है. पॉइंट बराबर होने के बावजूद तीनों में नेट रन रेट का अंतर है. हैदराबाद के हाथों हार के बावजूद राजस्थान रॉयल्स पॉइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है. राजस्थान के पास 16 अंक हैं और उसका प्लेऑफ में जाना लगभग तय है.