राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल इतिहास का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह बनाने के बाद हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरे काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने आईपीएल इतिहास का अपना सबसे महंगा स्पैल फेंका. चहल ने हैदराबाद के खिलाफ बिना विकेट लिए चार ओवर में 62 रन लुटा दिए. राजस्थान ने एक रन से मुकाबला गंवाया.
लेग स्पिनर ने अपने पहले ओवर में सात रन दिए, मगर अपने दूसरे ओवर में उन्होंने 18 रन लुटा दिए. ट्रेविस हेड ने उनकी गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाया. चहल के लिए चीजें तीसरे ओवर में और भी खराब हो गई. उनके तीसरे ओवर में नीतीश रेड्डी ने 21 रन जोड़े, जिसमें दो छक्के और दो चौके लगाए. चहल ने अपने आखिरी ओवर में 16 रन दिए. उनके चौथे ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर क्लासेन ने दो छक्का लगाए.
चहल के नाम अनचाहा रिकाॅर्ड
इसी के साथ चहल ने अपने नाम आईपीएल का अनचाहा रिकॉर्ड भी कर लिया. वो आईपीएल इतिहास में दो बार अपने स्पैल में छह छक्के खाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. पिछली बार साल 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए अपने स्पैल में छह छक्के खाए गए थे. चहल को हाल में भारतीय वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है.
हैदराबाद और राजस्थान के मैच का हाल
मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद ने एक रन से मुकाबला जीता. नीतीश रेड्डी और भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद की जीत के असली हीरो रहे. भुवी ने 41 रन पर तीन विकेट लिए. जबकि नीतीश ने 42 गेंदों में 76 रन बनाए. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 201 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान की टीम 7 विकेट पर 200 रन ही बना पाई और एक रन से मुकाबला गंवा दिया.
ये भी पढ़ें-