INDW vs BANW: शेफाली वर्मा और स्‍मृति मांधना की जोड़ी ने रचा इतिहास, आलोचनाओं के नौ महीने बाद अब बांग्‍लोदश में जय-जय

INDW vs BANW:  शेफाली वर्मा और स्‍मृति मांधना की जोड़ी ने रचा इतिहास, आलोचनाओं के नौ महीने बाद अब बांग्‍लोदश में जय-जय
भारत का बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज पर कब्‍जा (PC: BCCI)

Highlights:

INDW vs BANW: भारत का पांच मैचों की सीरीज पर कब्‍जा

INDW vs BANW: भारत ने 7 विकेट से जीता तीसरा टी20 मैच

भारतीय टीम पिछले साल जब जुलाई में बांग्‍लादेश दौरे पर गई थी, तब सलामी जोड़ी शेफाली वर्मा और स्‍मृति मांधना की काफी आलोचना हुई थी. दोनों का बल्‍ला शांत रहा था. वो बल्ले से फ्लॉप रही थीं, जिस वजह से उन्‍हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. उस दौरे के  करीब नौ महीने बाद एक बार फिर भारतीय टीम बांग्‍लादेश दौरे पर है और इस बार बांग्‍लादेश में शेफाली और मांधना की जोड़ी की जय-जय हो रही है. इस जोड़ी ने मिलकर इतिहास रच दिया. 


भारतीय टीम इस वक्‍त पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्‍लादेश दौरे पर है, जहां हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया ने दो मैच पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली. टीम सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है. तीसरा मैच हरमनप्रीत की टीम ने 7 विकेट से जीता. इस जीत की स्‍टार शेफाली वर्मा रहीं, जो 38 गेंदों पर 51 रन ठोककर प्‍लेयर ऑफ द मैच रहीं. शेफाली लंबे समय बाद प्‍लेयर ऑफ द  मैच बनीं. 

 

पिछली बार शेफाली और मांधना की जोड़ी रही थी फ्लॉप

 

तीसरे टी20 मुकाबले में शेफाली ने मांधना के साथ मिलकर 73 गेंदों पर 91 रन की पार्टनरशिप की. इसी के साथ इतिहास भी रच दिया. इस जोड़ी के नाम टी20 क्रिकेट में 65 पारियों में 2075 रन हो गए है. ये जोड़ी सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली भारतीय जोड़ी बन गई है. अपने पिछले बांग्‍लादेश दौरे पर शेफाली ने 3 मैचों में 30 रन और मांधना ने 3 मैचों में 52 रन बनाए थे, मगर इस दौरे पर तो इस जोड़ी ने कमाल कर दिया. 

 

भारत और बांग्‍लादेश मैच का हाल

तीसरे टी20 मैच में शेफाली ने 38 गेंदों में 51 रन  और मांधना ने 42 गेंदों में 47 रन बनाए. दोनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 118 रन का टारगेट 18.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इससे पहले बांग्‍लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 117 रन बनाए. बांग्‍लादेश के लिए सबसे ज्‍यादा 39 रन दिलारा अख्‍तर ने बनाए. 

 

ये भी पढ़ें- 

IPL 2024: आखिरी गेंद पर जीत दिलाने वाले भुवनेश्‍वर कुमार पर कप्‍तान पैट कमिंस को नहीं था यकीन, बोले- मेरे दिमाग में...

20 साल के इंग्लिश क्रिकेटर की मौत पर बड़ा खुलासा, मैच के लिए नहीं पहुंचा स्‍टार तो दोस्‍त ने खटखटाया घर का दरवाजा, अंदर का हाल देख निकल पड़ी चीख

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी छिनने पर पहली बार खोली जुबान, बताया हार्दिक को कमान मिलने पर कैसा लगा