रोहित शर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी छीनने पर पहली बार सार्वजनिक तौर पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस बारे में कहा, 'सब कुछ आपके हिसाब से नहीं होता है.' रोहित ने यह प्रतिक्रिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्शन से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया. इस दौरान उनसे कप्तानी को लेकर पूछा गया था और उन्होंने खुलकर अपने मन की बात कही. मुंबई इंडियंस की कप्तानी अभी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं जो भारतीय टीम में उनके डेप्युटी भी हैं.
रोहित को मुंबई ने जब कप्तानी से हटाया तो इस फैसले ने सबको चकित कर दिया था. उनके फैंस अभी तक इस फैसले को स्वीकार नहीं कर पाए हैं और वे बात को लेकर हार्दिक पर निशाना साधते हैं. यही वजह है कि हार्दिक को आईपीएल 2024 के दौरान लगातार दर्शकों की बूइंग का सामना करना पड़ा है. रोहित से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि आईपीएल में वे हार्दिक की कप्तानी में खेल रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया-
देखिए, यह जीवन का हिस्सा है. सब कुछ आपके हिसाब से नहीं जाता है. यह शानदार अनुभव रहा है. इससे पहले भी मैं कप्तान नहीं था और मैं कई कप्तानों के तहत खेला हूं. मेरे लिए यह नया या कुछ अलग नहीं है.
रोहित ने बताया मुंबई में कौनसी जिम्मेदारी निभा रहे
रोहित 2013 में मुंबई के कप्तान बने थे. तब से लेकर 2023 तक इस पद पर रहे और 10 साल में पांच बार मुंबई को चैंपियन बनाया. इससे मुंबई आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में से एक बन गई. लेकिन आईपीएल 2024 से पहले उन्हें मुंबई ने कप्तानी से हटा दिया. लेकिन रोहित ने कहा कि हार्दिक की कप्तानी में खेलना कुछ अलग नहीं है. वे अब खिलाड़ी के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उन्होंने कहा-
जो कुछ भी है मैं उसके हिसाब से चल रहा हूं और खिलाड़ी के तौर पर मुझसे जो उम्मीद की जा रही है उसे पूरा करने की कोशिश करता हूं. पिछले एक महीने से यही करने की कोशिश रहती है.
रोहित का आईपीएल 2024 में कैसा रहा हाल
रोहित ने आईपीएल 2024 में 10 मैचों में 35 की औसत और 158.29 की स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए हैं. इस सीजन उन्होंने एक शतक भी लगाया है. वे मुंबई की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. हालांकि हार्दिक की कप्तानी में यह टीम इस सीजन जूझ रही है. 10 मैचों में उसे केवल तीन ही जीत मिली है. उसका प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल लग रहा है.
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बुरी खबर! उभरते सितारे का 20 साल की उम्र में देहांत, एक दिन पहले ही खेला था मैच
टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के क्रिकेटर पर लगा 5 साल का बैन, ICC ने मैच फिक्सिंग में दी सजा