टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के क्रिकेटर पर लगा 5 साल का बैन, ICC ने मैच फिक्सिंग में दी सजा

टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के क्रिकेटर पर लगा 5 साल का बैन, ICC ने मैच फिक्सिंग में दी सजा
आउट होने के बाद पवेलियन लौटते डेवोन थॉमस

Highlights:

Devon Thomas: वेस्टइंडीज के क्रिकेटर पर 5 साल का बैन लगा है

Devon Thomas: कैरेबियन, यूएई और एसएलसी लीग में मैच फीक्स करने का दोषी पाए गए हैं डेवोन

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर डेवोन थॉमस को कैरेबियन प्रीमियर लीग, लंका प्रीमियर लीग और यूएई में फ्रेंचाइजी-आधारित लीग में मैच फिक्स करने का दोषी पाए जाने के बाद 5 साल का बैन लगा दिया गया है. थॉमस ने मैच फिक्सिंग सहित सात आरोपों को स्वीकार किया है. थॉमस को पिछले साल 23 मई को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था. आईसीसी ने 2 मई को एक बयान जारी कर कहा कि थॉमस की 18 महीने की सजा कम कर दी गई है.

 

ICC ने बताया कि 34 साल के थॉमस पर श्रीलंका क्रिकेट, एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड और कैरेबियन प्रीमियर लीग ने करप्शन के 7 आरोप लगाए थे. थॉमस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल किया, जिस कारण उनकी सजा को 18 महीने कम किया गया. उनकी सजा 23 मई 2023 को शुरू हुई, यहां से 22 मई 2028 तक वह इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे.


थॉमस पर लगे हैं ये आरोप

 

SLC कोड, आर्टिकल 2.1.1: लंका प्रीमियर लीग 2021 में फिक्सिंग की कोशिश.

SLC कोड, आर्टिकल 2.4.4: लंका प्रीमियर लीग 2021 में करप्शन करने वालों की जानकारी एंटी-करप्शन यूनिट को नहीं दी.

SLC कोड, आर्टिकल 2.4.6: एंटी-करप्शन ऑफिशियल को फिक्सिंग में जुड़े होने के बावजूद गलत जानकारी.

SLC कोड, आर्टिकल 2.4.7: एंटी-करप्शन ऑफिशियल की जांच में रुकावट डाली. डॉक्यूमेंट्स और जानकारी के साथ छेड़छाड़ की.

ECB कोड, आर्टिकल 2.4.4: अबूधाबी टी-10 लीग में करप्शन की इन्फॉर्मेशन एंटी-करप्शन ऑफिशियल को नहीं दी.

CPL कोड, आर्टिकल 2.4.4: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 में करप्शन की इन्फॉर्मेशन एंटी-करप्शन ऑफिशियल को नहीं दी.

CPL कोड, आर्टिकल 2.4.2: करप्शन में मिले गिफ्ट, पैमेंट, फायदों के बारे में CPL एंटी-करप्शन यूनिट को नहीं बताया.

 

आईसीसी के जनरल मैनेजर ने कहा कि इंटरनेशनल और घरेलू दोनों तरह के प्रोफेशनल क्रिकेट खेल चुके थॉमस ने कई बार एंटी-करप्शन की ट्रेनिंग ली है. इसके बावजूद उन्होंने बढ़ावा और 3 देशों की फ्रेंचाइजी लीग में फिक्सिंग की कोशिश की.

 

थॉमस की बात करें तो ये इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं. इसमें उन्होंने एक टेस्ट, 21 वनडे और 12 टी20 खेले हैं. उनके नाम 300 से ज्यादा रन हैं. गेंदबाजी में वो 4 विकेट ले चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

Thomas Cup 2024: भारत का महाअभियान 'चीन की दीवार' ने रोका, क्‍वार्टर फाइनल में मिली हार, खिताब बचाने का सपना भी टूटा

रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया पर कुमार संगकारा ने दिया करारा जवाब, कहा - उनकी टीम में काफी अधिक…

T20 WC Pakistan Team Squad : टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का कब होगा ऐलान? PCB ने तारीख बताकर दी अपडेट